03 August important current affairs ; आज के करंट अफेयर्स में आपका हार्दिक अभिनंदन/वंदन हैं! आप यदि Banking, Railway, SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, UPSC, BPSC, SBI PO, SBI Clerk, IBPS PO, IBPS Clerk, IBPS RBI PO, LIC AAO, NICL AO और UIIS AO जैसी किसी भी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए Stbexam.info Website लेकर आया हैं,
परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी जो आपके लिए काफी मददगार होगी, इस Website के माध्यम से आपको देश-विदेशों के Daily current affairs से जुड़ी जानकारी और इसका PDF File Provide कराया जाएगा, जिससे आपको परीक्षा में आने वाले करंट अफेयर से जुड़ी समाचार को जानने में मदद मिल सकती हैं|
03 August current affairs 2024 |
Q. हाल ही में किसे ‘ईस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड’ का CMD नियुक्त किया गया है?
A. सतीश झा
b. मनोज सोनी
c. विभूति भूषण नायक
d. इनमें से कोई नहीं
Q. हाल ही में कौन एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष बनेंगे?
a. अर्पित चोपड़ा
b. वी. वेदाचलम
C. मोहसिन नकवी
d. इनमें से कोई नहीं
- मनोज मित्तल को SIDBI का CMD नियुक्त किया गया है.
- ‘चोलामंडल इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस’ का MD रवींद्र कुमार को नियुक्त किया गया है.
- FIDE इंडिया जोन के अध्यक्ष संजय कपूर चुने गये हैं.
- शेखर कपूर को ‘IFFI’ महोत्सव निदेशक नियुक्त किया गया है.
- REIL (Rajasthan Electronics and Instruments Limited) का अगला प्रबंधक बृजेश दीक्षित को नियुक्त किया गया है.
- ‘बहामास कॉमनवेल्थ’ के हाई कमिश्नर मयंक जोशी बने हैं
- नीता अंबानी को फिरसे अंतर्राष्ट्रीय ओलंत्रिक समिति में चुना गया है.
Q. हाल ही में कृषि अर्थशस्त्रियों का 32वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ होगा?
a. जयपुर
b. सूरत
c. भोपाल
D. नई दिल्ली
Q. हाल ही में किसने भारतीय आभूषण बाजार में प्रवेश करने के लिए इंद्रिया को लांच किया है?
a. जियो
b. अडानी ग्रुप
C. आदित्य बिरला ग्रुप
d. इनमें से कोई नहीं
Q. हाल ही में किसने पूर्व सैनिकों के लिए ई-सेहत टेली कंसल्टेसी सुविधा शुरू की है?
a. भारतीय नौसेना
b. भारतीय वायुसेना
C. भारतीय सेना
d. इनमें से कोई नहीं
- भारतीय सेना ने भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के तहत इलेक्ट्रॉनिक सेवा ई-स्वास्थ्य सहायता और टेली-परामर्श (ई- सेहत) मॉड्यूल शुरू किया है.
- ई-सेहत टेली-परामर्श ईसीएचएस लाभार्थियों को अपने घरों से चिकित्सा उपचार के लिए ऑनलाइन टेली-परामर्श प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा.
- ई-सेहत पहल भारत सरकार के डिजिटल इंडिया विजन के अनुरूप है.
Q. हाल ही में UPSC की नई चेयरमैन कौन बनीं हैं?
A. प्रीति सूदन
b. मीनाक्षी सिंह
c. जिया राज
d. इनमें से कोई नहीं
Q. हाल ही में किसे IPEF आपूर्ति श्रंखला परिषद का उपाध्यक्ष चुना गया है?
a. USA
b. जापान
C. भारत
d. इनमें से कोई नहीं
- IPEF – Indo Pacific Economic Framework for prosperity
- भारत ने एशियाई आपदा तैयारी केंद्र की अध्यक्षता संभाली है.
- भारत के राष्ट्रपति भवन में स्थित ‘दरबार हॉल’ का नाम बदलकर गणतंत्र मंडप किया गया है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम दिल्ली में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन किया है.
- नागर विमानन पर एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा.
- भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स का खिताब जीता है.
- सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर नरेंद्र मोदी बने हैं.
- भारतीय महिला पायलट भावना कंठ ने पिच ब्लैक सैन्य अभ्यास में भाग लेकर इतिहास रच दिया है.
- दुसरा एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन भारत में आयोजित किया गया.
Q. हाल ही में विदेश मंत्री ‘एस जयशंकर’ ने कहाँ महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया है?
a. पेरिस
b. बीजिंग
C. टोक्यो
d. इनमें से कोई नहीं
Q. हाल ही में भारत कहाँ पहले बहुराष्ट्रीय वायुसेना अभ्यास तरंग शक्ति 2024 की मेजबानी करेगा?
a. केरल
b. कर्नाटक
c. तमिलनाडु
d. इनमें से कोई नहीं
- तमिलनाडु सरकार ने परिवारों के उत्थान के लिए नींगल नालामा योजना शुरू की है
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ और ‘परिसीमन प्रक्रिया’ के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया है.
- आदिवासी महिला श्रीपति तमिलनाडु की सिविल जज बनीं हैं.
- हुंडई और IIT मद्रास तमिलनाडु में ‘हाइड्रोजन इनोवेशन वैली’ स्थापित करेंगे.
- टाटा पॉवर ने तमिलनाडु में 70000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है.
Q. हाल ही में मृदु पवन दास किस देश में भारत के हाई कमिश्नर बने हैं?
a. तुर्किये
B. रवांडा
c. इक्वाडोर
d. इनमें से कोई नहीं
Q. हाल ही में मसूद पेजेशकियान ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?
a. ईराक
B. ईरान
c. लेबनान
d. इनमें से कोई नहीं
Q. हाल ही में सिंगापुर और किस देश ने असैन्य परमाणु सहयोग समझौता किया है?
A. अमेरिका
b. मलेशिया
c. सिंगापुर
d. इनमें से कोई नहीं
- सांस्कृतिक संपत्तियों को लौटाने और संरक्षण के लिए भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय समझौता हुआ है.
- दुनियां का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास ‘RIMPAC’ अमेरिका में शुरू हुआ है.
- दक्षिण कोरिया जापान और अमेरिका ने ‘त्रिपक्षीय बहु डोमेन अभ्यास’ शुरू किया है.
- अमेरिका भारत का शीर्ष ‘रक्षा निर्यात साझेदार’ बनकर उभरा है.
- अमेरिका के राष्ट्रपति ने अप्रवासियों को नागरिकता देने के लिए नए प्लान (पैरोल इन प्लेस) की घोषणा की.
- अमेरिका ने भारत को 31 प्रीडेटर ड्रोन बेचने की मंजूरी दी है.
Q. हाल ही में किसने राष्ट्रीय आवास बैंक के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला है?
a. अजय गढ़
B. संजय शुक्ला
c. प्रवेन्द्र गोयल
d. इनमें से कोई नहीं
Q. हाल ही में किस राज्य ने धर्मांतरण विरोधी क़ानून में संशोधन किया है?
a. राजस्थान
B. उत्तर प्रदेश
c. मध्य प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं
- टाटा पॉवर ने उत्तर प्रदेश में ‘घर घर सोलर’ पहल शुरू की है.
- उत्तर प्रदेश सरकार नेपाल सीमा पर ‘मित्र वन’ स्थापित करेगी.
- भारत में संपीडित बायोगैस उत्पादन में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है.
- उत्तर प्रदेश में विश्व का पहला एशियाई किंग वल्चर प्रजनन केंद्र स्थापित किया जाएगा.
- उत्तर प्रदेश की ई रिक्शा चालक आरती को UK के महिला सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया.
- मथुरा के प्रसिद्ध सांझी क्राफ्ट को GI टैग मिला है.
- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में ‘बायोप्लास्टिक पार्क’ स्थापित किया जाएगा.
सारांश
प्यारे साथियों! आप सभी को इस वेबसाइट (Stbexam.info) के माध्यम से प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे करंट अफेयर्स से जोरी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी, इसलिए आप सभी इस वेबसाइट को रोजाना 8:00 बजे विजिट अवश्य करें. साथ ही साथ आप इसका PDF File को वेबसाइट (Stbexam.info) के WhatsApp और Telegram चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है.
Join Us
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Instagram Profile | Click Here |
YouTube Channel | Click Here |
Website Home Page | Click Here |
Official Website | Click Here |