04 August important current affairs ; आज के करंट अफेयर्स में आपका हार्दिक अभिनंदन/वंदन हैं! आप यदि Banking, Railway, SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, UPSC, BPSC, SBI PO, SBI Clerk, IBPS PO, IBPS Clerk, IBPS RBI PO, LIC AAO, NICL AO और UIIS AO जैसी किसी भी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए Stbexam.info Website लेकर आया हैं,
परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी जो आपके लिए काफी मददगार होगी, इस Website के माध्यम से आपको देश-विदेशों के Daily current affairs से जुड़ी जानकारी और इसका PDF File Provide कराया जाएगा, जिससे आपको परीक्षा में आने वाले करंट अफेयर से जुड़ी समाचार को जानने में मदद मिल सकती हैं|
04 August current affairs 2024 |
Q. हाल ही में किसने ‘असम राइफल्स’ के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है?
A. विकास लखेरा
b. मनोज सोनी
c. विभूति भूषण नायक
d. इनमें से कोई नहीं
- मनोज मित्तल को SIDBI का CMD नियुक्त किया गया है.
- ‘चोलामंडल इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस’ का MD रवींद्र कुमार को नियुक्त किया गया है.
- FIDE इंडिया जोन के अध्यक्ष संजय कपूर चुने गये हैं.
- शेखर कपूर को ‘IFFI’ महोत्सव निदेशक नियुक्त किया गया है.
- REIL (Rajasthan Electronics and Instruments Limited) का अगला प्रबंधक बृजेश दीक्षित को नियुक्त किया गया है.
- ‘बहामास कॉमनवेल्थ’ के हाई कमिश्नर मयंक जोशी बने हैं.
- नीता अंबानी को फिरसे अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में चुना गया है.
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किसके द्वारा एशियाई शेरों पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया है?
a. अर्पित चोपड़ा
b. वी. वेदाचलम
C. परिमल नाथवानी
d. इनमें से कोई नहीं
राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने 31 जुलाई को प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित एक छोटे से पारिवारिक समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी नई पुस्तक ‘कॉल ऑफ द गिर’ की पहली प्रति भेंट की।
- डॉ आर बालसुब्रमन्यम के द्वारा लिखित पुस्तक ‘पॉवर विदिनः द लीडरशिप लिगेसी ऑफ़ नरेंद्र मोदी’ का विमोचन हुआ है.
- दुव्वुरी सुब्बाराव ने ‘जस्ट ए मार्सिनरी’ नाम से अपना संस्मरण लांच किया है.
- गोटबाया राजपक्षे ने ‘द कॉन्सपिरेंसी’ नामक पुस्तक का अनावरण किया है.
- आर आश्विन की आत्मकथा ‘आई हैव द स्ट्रीट्सः ए कुट्टी क्रिकेट स्टोरी’ लांच हुयी है.
- आलिया भट्ट ने बच्चों की किताब ‘द एडवेंचर्स ऑफ़ एड-ए-मम्माः एड फाइंड्स ए होम’ का विमोचन किया है.
- अल्पना किलावाला के द्वारा लिखित किताब ‘ए फ्लाई ऑन द आरबीआई वॉल’ नामक पुस्तक का विमोचन हुआ.
- सलमान रुश्दी ने अपना संस्मरण ‘नाइफ’ लांच करने की घोषणा की है.
Q. हाल ही में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहाँ युग युगीन भारत संग्रहालय का उद्घाटन किया है?
a. जयपुर
b. सूरत
c. भोपाल
D. नई दिल्ली
Q. हाल ही में कहाँ केवाफिश की नई प्रजाति की खोज हुयी है?
a. मणिपुर
b. मिजोरम
C. मेघालय
d. इनमें से कोई नहीं
- मेघालय सरकार ने एक सरकारी OTT प्लेटफ़ॉर्म ‘हैलो मेघालय’ लांच किया है.
- ‘बेहदीनखलम महोत्सव’ मेघालय में मनाया जाएगा.
- मेघालय की लाकाडोंग हल्दी को GI टैग मिला है.
- मेघालय के मुख्यमंत्री ने उमदिहार में अनानास प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया.
- मेघालय सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सौर मिशन’ शुरू किया.
Q. हाल ही में कौन सेना की चिकित्सा सेवा की पहली महिला DG बनीं हैं?
A. साधना सक्सेना
b. मीनाक्षी सिंह
c. प्रीति सूदन
d. इनमें से कोई नहीं
Q. हाल ही में कौन विश्व का दूसरा सबसे बड़ा एल्यूमिनियम उत्पादक बना है?
a. चीन
b. जापान
C. भारत
d. इनमें से कोई नहीं
Q. हाल ही में स्वप्निल कुसाने ने 50m 3 पोजीशन स्पर्धा में कौनसा पदक जीता है?
a. स्वर्ण
B. कांस्य
c. रजत
d. इनमें से कोई नहीं
Q. हाल ही में ADB ने किस देश में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 200 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान किया है?
a. नेपाल
b. श्रीलंका
C. भारत
d. इनमें से कोई नहीं
- भारत ने एशियाई आपदा तैयारी केंद्र की अध्यक्षता संभाली है.
- भारत के राष्ट्रपति भवन में स्थित ‘दरबार हॉल’ का नाम बदलकर गणतंत्र मंडप किया गया है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम दिल्ली में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन किया है.
- नागर विमानन पर एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा.
- भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स का खिताब जीता है.
- सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर नरेंद्र मोदी बने हैं.
- भारतीय महिला पायलट भावना कंठ ने पिच ब्लैक सैन्य अभ्यास में भाग लेकर इतिहास रच दिया है.
- दूसरा एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन भारत में आयोजित किया गया.
Q. हाल ही में किस बैंक ने गिफ्ट सिटी से 750 मिलियन डॉलर का टर्म लोन जुटाया है?
a. बीओबी
B. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
c. पीएनबी
d. इनमें से कोई नहीं
Q. हाल ही में कहाँ ‘गोएम विनामूल्य विज येवजन’ योजना शुरू हुयी है?
a. केरल
b. कर्नाटक
C. गोवा
d. इनमें से कोई नहीं
- 30 मई को गोवा का स्थापना दिवस मनाया गया है.
- ‘इंडिया एनर्जी वीक 2024’ का आयोजन गोवा में किया गया.
- गोवा में 10वीं शताब्दी का कदंब शिलालेख मिला है.
- गोवा के ‘काजू’ को GI Tag मिला है.
- गोवा के मुख्यमंत्री ने ‘स्वयंपूर्ण ई बाजार’ लांच किया.
- भारत का पहला लाइटहाउस उत्सव गोवा में हुआ है.
- गोवा सरकार ने अपने सरकारी अस्पतालों में IVF ट्रीटमेंट फ्री किया है.
- वा के मुख्यमंत्री ने ‘द बायोडायवर्सिटी एटलस ऑफ़ मायेम विलेज’ का अनावरण किया.
Q. हाल ही में इस साल यूनिकॉर्न बनने वाला तीसरा स्टार्टअप कौनसा है?
A. रैपिडो
b. क्रत्रिम
c. परफियोस
d. इनमें से कोई नहीं
- फिनटेक परफियोस (Perfios) और एआई अपस्टार्ट क्रुट्रिम (Krutrim) के बाद रैपिडो (Rapido) इस साल यूनिकॉर्न बनने वाला तीसरा भारतीय स्टार्टअप है.
- बता दें कि ओला, उबर के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाली रैपिडो ने हर लेनदेन पर बुकिंग शुल्क या कमीशन लेने के बजाय अपने प्लेटफॉर्म पर ऑटो-रिक्शा चालकों के लिए सदस्यता-आधारित योजनाएं शुरू की हैं.
Q. हाल ही में किसने इस्पात मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव का पदभार संभाला है?
a. संजय शुक्ला
B. चन्द्र लाल दास
c. प्रवेन्द्र गोयल
d. इनमें से कोई नहीं
Q. हाल ही में अंशुमान गायकवाड का निधन हुआ है वे कौन थे?
a. लेखक
b. गायक
C. क्रिकेटर
d. इनमें से कोई नहीं
Q. हाल ही में किस देश ने यूक्रेन को पहला F-16 फाइटर जेट और नया एयर डिफेंस सिस्टम सौंपा है?
a. चीन
B. अमेरिका
c. फ्रांस
d. इनमें से कोई नहीं
- सांस्कृतिक संपत्तियों को लौटाने और संरक्षण के लिए भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय समझौता हुआ है.
- दुनियां का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास ‘RIMPAC’ अमेरिका में शुरू हुआ है.
- दक्षिण कोरिया जापान और अमेरिका ने ‘त्रिपक्षीय बहु डोमेन अभ्यास’ शुरू किया है.
- अमेरिका भारत का शीर्ष ‘रक्षा निर्यात साझेदार’ बनकर उभरा है.
- अमेरिका के राष्ट्रपति ने अप्रवासियों को नागरिकता देने के लिए नए प्लान (पैरोल इन प्लेस) की घोषणा की.
- अमेरिका ने भारत को 31 प्रीडेटर ड्रोन बेचने की मंजूरी दी है.
सारांश
प्यारे साथियों! आप सभी को इस वेबसाइट (Stbexam.info) के माध्यम से प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे करंट अफेयर्स से जोरी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी, इसलिए आप सभी इस वेबसाइट को रोजाना 8:00 बजे विजिट अवश्य करें. साथ ही साथ आप इसका PDF File को वेबसाइट (Stbexam.info) के WhatsApp और Telegram चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है.
Join Us
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Instagram Profile | Click Here |
YouTube Channel | Click Here |
Website Home Page | Click Here |
Official Website | Click Here |