05 August current affairs in hindi by stbexam.info

05 August current affairs

05 August important current affairs ; आज के करंट अफेयर्स में आपका हार्दिक अभिनंदन/वंदन हैं! आप यदि Banking, Railway, SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, UPSC, BPSC, SBI PO, SBI Clerk, IBPS PO, IBPS Clerk, IBPS RBI PO, LIC AAO, NICL AO और UIIS AO जैसी किसी भी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए Stbexam.info Website लेकर आया हैं,

परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी जो आपके लिए काफी मददगार होगी, इस Website के माध्यम से आपको देश-विदेशों के Daily current affairs से जुड़ी जानकारी और इसका PDF File Provide कराया जाएगा, जिससे आपको परीक्षा में आने वाले करंट अफेयर से जुड़ी समाचार को जानने में मदद मिल सकती हैं|

05 August current affairs 2024

Q. हाल ही में भारत में LNG का दूसरा सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता कौन बना है?

A. अमेरिका

b. क़तर

c. संयुक्त अरब अमीरात

d. इनमें से कोई नहीं

वर्ष 2023 में, संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के लिये तरलीकृत प्राकृतिक गैस (Liquefied Natural Gas- LNG) का दूसरा सबसे बड़ा आपूर्तिकर्त्ता बनकर उभरा, जिसने वर्ष 2023 में 3.09 मिलियन टन (MT) की आपूर्ति करते हुए संयुक्त अरब अमीरात को पीछे छोड़ दिया। कतर 2023 में शिपमेंट के साथ सबसे बड़ा आपूर्तिकर्त्ता बना रहा ।

  • सांस्कृतिक संपत्तियों को लौटाने और संरक्षण के लिए भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय समझौता हुआ है.
  • दुनियां का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास ‘RIMPAC’ अमेरिका में शुरू हुआ है.
  • दक्षिण कोरिया जापान और अमेरिका ने ‘त्रिपक्षीय बहु डोमेन अभ्यास’ शुरू किया है.
  • अमेरिका भारत का शीर्ष ‘रक्षा निर्यात साझेदार’ बनकर उभरा है.
  • अमेरिका के राष्ट्रपति ने अप्रवासियों को नागरिकता देने के लिए नए प्लान (पैरोल इन प्लेस) की घोषणा की.
  • अमेरिका ने भारत को 31 प्रीडेटर ड्रोन बेचने की मंजूरी दी है.
Q. हाल ही में कौन ICAR-CMFRI के निदेशक नियुक्त हुए हैं?

a. अर्पित चोपड़ा

b. वी. वेदाचलम

C. डॉ प्रिंसन जॉर्ज

d. इनमें से कोई नहीं

  • ICAR-CMFRI = Indian Council of Agricultural Research Central Marine fisheries Research institute (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद केंद्रीय समुद्री मत्स्य पालन अनुसंधान संस्थान)
Q. हाल ही में कौन मुक्केबाजी में भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपिक रेफरी बने हैं?

a. जेनेट यांग

b. विकास लखेरा

c. कमोडोर डीके मुरली

D. कबीलन साईं अशोक

  • संजय शुक्ला ने राष्ट्रीय आवास बैंक के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला है.
  • सतीश झा को ‘ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ का CMD नियुक्त किया गया है.
  • विकास लखेरा ने ‘असम राइफल्स’ के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है.
  • सेना की चिकित्सा सेवा की पहली महिला DG साधना सक्सेना बनीं हैं.
  • मनोज मित्तल को SIDBI का CMD नियुक्त किया गया है.
  • ‘चोलामंडल इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस का MD रवींद्र कुमार को AM नियुक्त किया गया है.
  • FIDE इंडिया जोन के अध्यक्ष संजय कपूर चुने गये हैं.
  • शेखर कपूर को ‘IFFI’ महोत्सव निदेशक नियुक्त किया गया है.
Q. हाल ही में किसने NATS 2.0 का शुभारंभ किया है?

a. नरेंद्र मोदी

b. जगदीप धनखड

C. धर्मेंद्र प्रधान

d. इनमें से कोई नहीं

  • NATS = National Apprenticeship Training Scheme (राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना)
Q. हाल ही में श्रीराम कैपिटल को ARC लांच करने के लिए किसकी मंजूरी मिली है?

A. भारतीय रिजर्व बैंक

b. एशियाई विकास बैंक (ADB)

c. NPCI

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में जुलाई माह में GST संग्रह कितने प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ पहुंचा है?

a. 9.5%

b. 7.8%

C. 10.3%

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में किस राज्य विधानसभा ने खनन खनिजों पर उपकर लगाने संबंधी विधेयक पारित किया है?

a. बिहार

B. झारखंड

c. छत्तीसगढ़

d. इनमें से कोई नहीं

  • संतोष कुमार गंगवार’ को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है.
  • झारखंड में दिव्यांग छात्रों के लिए एक विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा.
  • झारखंड में 30 जून को हूल दिवस मनाया गया है.
  • तीन दिवसीय पूसा कृषि विज्ञान मेला झारखंड में शुरू हुआ है.
  • झारखंड सरकार ने विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना शुरू करने की घोषणा की है.
  • ‘ज. प्रदीप कुमार’ को झारखंड उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.
  • झारखंड सरकार ने आदिवासियों और दलितों के लिए वृद्धावस्था पेंशन की आयु घटाकर 50 वर्ष कर दी.
Q. हाल ही में IRDAI ने HDFC लाइफ पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?

a. 05

b. 01

C. 02

d. इनमें से कोई नहीं

  • IRDAI = Insurance Regulatory and Development Authority of India (भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण)
Q. हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद का अध्यक्ष चुना गया है?

a. रिचर्ड हेग

B. बॉब राय

c. बिलियम वाट

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में ‘डेनियल सेल्जनिक’ का निधन हुआ है वे कौन थे?

a. लेखक

b. पत्रकार

C. फिल्म निर्देशक

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में भारतीय नौसेना के जहाज ‘तबर’ ने किस देश की नौसेना के जहाज के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास किया है?

A. रूस

b. ईरान

c. इजराइल

d. इनमें से कोई नहीं

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल प्रदान किया गया।
  • रूस के उपग्रह के टूटने से ISS और अंतरिक्ष यातायात को खतरा बढ़ा है.
  • रूस देश भारत का शीर्ष तेल आपूर्तिकर्ता बना है.
  • BRICS गेम्स 2024 का आयोजन रूस में किया जा रहा है.
  • रूस के राष्ट्रपति 24 साल बाद नार्थ कोरिया पहुंचे.
  • रूस तालिवान को आतंकवादी सूची से हटाएगा.
  • रूसी अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनोनेंको (Oleg Kononenko) ने 1000 से अधिक समय तक अंतरिक्ष में रहने के साथ ही अंतरिक्ष में सबसे अधिक समय बिताने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
Q. हाल ही में कहाँ ‘अंगदान जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया है?

a. जयपुर

B. नई दिल्ली

c. लखनऊ

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में सरकार ने विमान रखरखाव, मरम्मत और ओवरहालिंग में कितने प्रतिशत FDI को मंजूरी दी है?

a. 49%

b. 75%

C. 100%

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में UPI से लगातार तीसरे साल कितने लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है?

a. 25

B. 20

c. 22

d. इनमें से कोई नहीं

सारांश

प्यारे साथियों! आप सभी को इस वेबसाइट (Stbexam.info) के माध्यम से प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे करंट अफेयर्स से जोरी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी, इसलिए आप सभी इस वेबसाइट को रोजाना 8:00 बजे विजिट अवश्य करें. साथ ही साथ आप इसका PDF File को वेबसाइट (Stbexam.info) के WhatsApp और Telegram चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है.

Join Us

WhatsApp Group Click Here
Telegram Group Click Here
Facebook Page Click Here
Instagram Profile Click Here
YouTube Channel Click Here
Website Home Page Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top