06 August current affairs in hindi by stbexam.info

06 August current affairs

06 August important current affairs ; आज के करंट अफेयर्स में आपका हार्दिक अभिनंदन/वंदन हैं! आप यदि Banking, Railway, SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, UPSC, BPSC, SBI PO, SBI Clerk, IBPS PO, IBPS Clerk, IBPS RBI PO, LIC AAO, NICL AO और UIIS AO जैसी किसी भी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए Stbexam.info Website लेकर आया हैं,

परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी जो आपके लिए काफी मददगार होगी, इस Website के माध्यम से आपको देश-विदेशों के Daily current affairs से जुड़ी जानकारी और इसका PDF File Provide कराया जाएगा, जिससे आपको परीक्षा में आने वाले करंट अफेयर से जुड़ी समाचार को जानने में मदद मिल सकती हैं|

06 August current affairs 2024

Q. हाल ही में जारी ‘यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक 2024’ में कौन शीर्ष पर रहा है?

A. अमेरिका

b. ऑस्ट्रेलिया

c. फ़िनलैंड

d. इनमें से कोई नहीं

विश्व आर्थिक मंच के यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक में भारत 39वें स्थान पर पहुंचा विश्व आर्थिक मंच के यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक 2024 में भारत 39वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि अमेरिका इस सूची में शीर्ष पर है। निम्न मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्थाओं में भी भारत दक्षिण एशिया में सर्वोच्च स्थान पर है.

  • सांस्कृतिक संपत्तियों को लौटाने और संरक्षण के लिए भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय समझौता हुआ है.
  • दुनियां का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास ‘RIMPAC’ अमेरिका में शुरू हुआ है.
  • दक्षिण कोरिया जापान और अमेरिका ने ‘त्रिपक्षीय बहु डोमेन अभ्यास’ शुरू किया है.
  • अमेरिका भारत का शीर्ष ‘रक्षा निर्यात साझेदार’ बनकर उभरा है.
  • अमेरिका के राष्ट्रपति ने अप्रवासियों को नागरिकता देने के लिए नए प्लान (पैरोल इन प्लेस) की घोषणा की.
  • अमेरिका ने भारत को 31 प्रीडेटर ड्रोन बेचने की मंजूरी दी है.
Q. हाल ही में कौन ISS के लिए प्राइम एस्ट्रोनॉट चुने गये हैं?

a. अर्पित चोपड़ा

b. वी. वेदाचलम

C. शुभांशु शुक्ला

d. इनमें से कोई नहीं

  • भारत ने इंडो यूएस स्पेस मिशन के लिए अपना प्राइम एस्ट्रोनॉट चुन लिया। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इस मिशन के मुख्य अंतरिक्ष यात्री होंगे। ISRO ने शुक्रवार, 2 अगस्त को बताया कि कैप्टन प्रशांत नायर को भी इस मिशन के लिए चुना गया है। वे बैकअप के तौर पर इसका हिस्सा होंगे।
Q. हाल ही में भारत ने किस देश को दो बंदरगाहों के उपयोग की मंजूरी दी है?

a. चीन

b. बांग्लादेश

c. श्रीलंका

D. मालदीव

1 अगस्त को केंद्र सरकार ने मालदीव को दो अतिरिक्त बंदरगाह देने की घोषणा की है। अब मालदीव गुड्स एक्सपोर्ट के लिए कांडला सागर (INIXY1) और विशाखापट्टनम सागर बंदरगाह (INYTZ1) का इस्तेमाल कर सकेगा।

  • मालदीव ने 26 जुलाई 2024 को अपनी आजादी की 59वीं वर्षगांठ मनाई है.
  • मालदीव भारत के साथ ‘हाइड्रोग्राफिक सर्वे एग्रीमेंट’ खत्म करेगा.
  • भारत मालदीव में सैनिकों की जगह टेक्निकल स्टाफ भेजेगा.
  • रिलायंस जियो ने मालदीव को हाई स्पीड ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ने से संबंधित कार्य पूरा किया.
  • ‘एशिया सर्किंग चैंपियनशिप’ का आयोजन मालदीव में किया गया.
  • कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव की 7वीं डिप्टी NSA बैठक मालदीव में आयोजित हुयी.
Q. हाल ही में किसने राज्यपालों के 52वें सम्मेलन की अध्यक्षता की है?

a. नरेंद्र मोदी

b. जगदीप धनखड

C. द्रौपदी मुर्मू

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में कौन दुबारा AMPAS की अध्यक्ष बनीं हैं?

A. जेनेट यांग

b. मीनाक्षी सिंह

c. साधना सक्सेना

d. इनमें से कोई नहीं

  • AMPAS = Acadmy of motion pictures arts and sciences
  • संजय शुक्ला ने राष्ट्रीय आवास बैंक के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला है.
  • सतीश झा को ‘ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ का CMD नियुक्त किया गया है.
  • विकास लखेरा ने ‘असम राइफल्स’ के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है.
  • सेना की चिकित्सा सेवा की पहली महिला DG साधना सक्सेना बनीं हैं.
  • मनोज मित्तल को SIDBI का CMD नियुक्त किया गया है.
  • ‘चोलामंडल इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस’ का MD रवींद्र कुमार को नियुक्त किया गया है.
  • FIDE इंडिया जोन के अध्यक्ष संजय कपूर चुने गये हैं.
  • शेखर कपूर को ‘IFFI’ महोत्सव निदेशक नियुक्त किया गया है.
Q. हाल ही में WHO ने वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा केंद्र हेतु किसके साथ समझौता किया है?

a. चीन

b. जापान

C. भारत

d. इनमें से कोई नहीं

  • भारत ने एशियाई आपदा तैयारी केंद्र की अध्यक्षता संभाली है.
  • भारत के राष्ट्रपति भवन में स्थित ‘दरबार हॉल’ का नाम बदलकर गणतंत्र मंडप किया गया है.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम दिल्ली में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन किया है.
  • नागर विमानन पर एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा.
  • भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स का खिताब जीता है.
  • सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर नरेंद्र मोदी बने हैं.
  • भारतीय महिला पायलट भावना कंठ ने पिच ब्लैक सैन्य अभ्यास में भाग लेकर इतिहास रच दिया है.
  • दूसरा एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन भारत में आयोजित किया गया.
Q. हाल ही में विश्व शिल्प परिषद द्वारा किस शहर को ‘विश्व शिल्प शहर’ का नाम दिया गया है?

a. पुणे

B. श्रीनगर

c. जयपुर

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में किस देश ने IMF को 3.6 बिलियन USD से अधिक ब्याज का भुगतान किया है?

a. भारत

b. श्रीलंका

C. पाकिस्तान

d. इनमें से कोई नहीं

  • आलिया नीलम ने पाकिस्तान की पहली महिला जज के रूप में शपथ ली है.
  • पाकिस्तान ने नए सैन्य अभ्यास ‘अज्म ए इस्तेहकाम’ की शुरुआत की है.
  • मोहम्मद वसीम ‘पाक महिला क्रिकेट टीम’ के मुख्य कोच नियुक्त हुए हैं.
  • भारत और पाकिस्तान ने अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान प्रदान किया.
  • पाकिस्तान ने एडवांस्ड राकेट सिस्टम फतह II का सफल परीक्षण किया.
  • पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर BRICS सदस्यता के लिए आवेदन किया.
  • पाकिस्तान के स्टार्टअप शी गार्ड ने शीर्ष जलवायु नवाचार प्रतियोगिता जीती.
  • काजी फैज ईशा पाकिस्तान के 29वें मुख्य न्यायधीश बने हैं.
Q. हाल ही में 2023 में वैश्विक कृषि निर्यात में भारत कौनसे स्थान पर रहा है?

a. पांचवें

B. आठवें

c. सातवें

d. इनमें से कोई नहीं

विश्व व्यापार संगठन के आकड़ों के अनुसार, भारत 2023 में कृषि उत्पादों के दुनिया के आठवें सबसे बड़े निर्यातक के रूप में उभरा है. साल 2022 में निर्यात 55 बिलियन डॉलर से घटकर 51 बिलियन डॉलर हो गया था. यह स्थिरता शीर्ष दस निर्यातक देशों में से सात के बीच कृषि निर्यात में सामान्य कमी के बीच आई है.

Q. हाल ही में ‘NCERT’ ने कक्षा 6-8 के लिए कितने बैगलेस डेज प्रस्तावित किये हैं?

a. 08

b. 12

C. 10

d. None

Q. हाल ही में किस देश ने Instagram पर प्रतिबंध लगाया है?

A. तुर्किये

b. ईरान

c. इजराइल

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में चौथा ‘राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन 2024’ कहाँ आयोजित हुआ है?

a. जयपुर

B. भोपाल

c. लखनऊ

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में किसने इंडिया रेसिंग फेस्टिवल में रेसिंग टीम खरीदी है?

a. अक्षय कुमार

b. शाहरुख़ खान

C. जॉन अब्राहम

d. इनमें से कोई नहीं

  • 2 अगस्त को जॉन अब्राहम गोवा एसेस रेसिंग टीम के मालिक बने। जॉन की रेसिंग टीम मोटरस्पोर्ट इवेंट इंडियन रेसिंग फेस्टिवल 2024 में हिस्सा लेगी।
Q. हाल ही में भारत और किस देश ने लोथल में समुद्री विरासत परिसर पर साझेदारी की है?

a. सिंगापुर

B. वियतनाम

c. अमेरिका

d. इनमें से कोई नहीं

सारांश

प्यारे साथियों! आप सभी को इस वेबसाइट (Stbexam.info) के माध्यम से प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे करंट अफेयर्स से जोरी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी, इसलिए आप सभी इस वेबसाइट को रोजाना 8:00 बजे विजिट अवश्य करें. साथ ही साथ आप इसका PDF File को वेबसाइट (Stbexam.info) के WhatsApp और Telegram चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है.

Join Us

WhatsApp Group Click Here
Telegram Group Click Here
Facebook Page Click Here
Instagram Profile Click Here
YouTube Channel Click Here
Website Home Page Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top