07 July Current Affairs in Hindi for all Competitive & state exams – stbexam.info

07 July Current Affairs

07 July 2024 Current Affairs ; आज के करंट अफेयर्स में आपका हार्दिक अभिनंदन/वंदन हैं! आप यदि Banking, Railway, SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, UPSC, BPSC, SBI PO, SBI Clerk, IBPS PO, IBPS Clerk, IBPS RBI PO, LIC AAO, NICL AO और UIIS AO जैसी किसी भी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए Stbexam.info Website लेकर आया हैं,

परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी जो आपके लिए काफी मददगार होगी, इस Website के माध्यम से आपको देश-विदेशों के Daily current affairs से जुड़ी जानकारी और इसका PDF File Provide कराया जाएगा, जिससे आपको परीक्षा में आने वाले करंट अफेयर से जुड़ी समाचार को जानने में मदद मिल सकती हैं|

07 July Current Affairs 2024 in Hindi

Q. हाल ही में विश्व ज़ुनोसिस दिवस कब मनाया गया है?

A. 5 जुलाई

B. 6 जुलाई

C. 7 जुलाई

D. इनमें से कोई नहीं

  • यह अनुमान लगाया गया है कि विश्व स्तर पर, हर साल जूनोज़ के लगभग एक अरब मामले सामने आते हैं और लाखों मौतें होती हैं।
  • वैश्विक स्तर पर रिपोर्ट की जाने वाली उभरती संक्रामक बीमारियों में से लगभग 60% ज़ूनोज़ हैं।
  • पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र विशेष रूप से ज़ूनोटिक संक्रमणों के प्रति संवेदनशील बना हुआ है।

जूनोटिक बीमारियों से निपटने में वन हेल्य की भूमिकाः

  • वन हेल्थ ‘एक ऐसा दृष्टिकोण है जिसमें कई क्षेत्र बेहतर सार्वजनिक स्वास्थ्य परिणाम प्राप्त करने के लिये संवाद करते हैं और एक साथ काम करते हैं।
  • वन हेल्य दृष्टिकोण विशेष रूप से जूनोसिस (ऐसी बीमारियाँ जो जानवरों और मनुष्यों के बीच फैल सकती हैं, जैसे एवियन फ्लू, रेबीज और रिफ्ट वैली फीवर) के नियंत्रण में प्रासंगिक है।
  • वन हेल्य दृष्टिकोण मानव-पशु-पर्यावरण इंटरफेस पर भविष्य के प्रकोपों और महामारियों के लिये साझा खतरों के प्रबंधन के लिये महत्त्वपूर्ण है।

July 2024 Current Affairs Daily Holydays Questions

  • 01 July – सीए दिवस, जीएसटी दिवस, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस
  • 02 July – विश्व खेल पत्रकार दिवस
  • 03 July – अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस
  • 04 July – अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस
  • 05 July – पेट रिमेंबरेंस डे
Q. हाल ही में ‘UNESCO विश्व धरोहर समिति’ के 46वें सत्र की मेजबानी कौन करेगा ?

a. फ्रांस

B. भारत

c. जापान

d. इनमें से कोई नहीं

  • भारत अपने संपूर्ण जीव जंतुओ की सूची तैयार करने वाला पहला देश बना है.
  • FATF ने भारत को अनुवर्ती श्रेणी में रखा है.
  • भारत दुनियां का तीसरा सबसे बड़ा एयरलाइन मार्केट बना है.
  • भारत और कंबोडिया के बीच सीधी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू हुयी है.
  • भारत दुनियां में नाइट्रस ऑक्साइड का दूसरा सबसे बड़ा उत्सर्जक बना है.
  • भारत बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ की मेजबानी करेगा.
Q. हाल ही में 1965 युद्ध के नायक ‘अब्दुल हमीद’ पर आधारित पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?

a. अमित शाह

b. राजनाथ सिंह

C. मोहन भगवत

d. इनमें से कोई नहीं

  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने गाजीपुर में ‘मेरे पापा परमवीर पुस्तक’ का विमोचन किया. परमवीर अब्दुल हमीद की जयंती पर उन्होंने कहा कि अब्दुल हमीद का बलिदान हमारे लिए सदैव स्मरणीय रहेगा. उनका जीवन अपनी मातृभूमि के लिए, राष्ट्र के लिए समर्पित हुआ. हमारे लिए उनका जीवन उदाहरण बन गया है.
Q. हाल ही में SBI जनरल इंश्योरेंस ने किसे ‘MD&CEO’ नामित किया है?

a. दिनेश खारा

B. नवीन चंद्र झा

c. रवींद्र कुमार त्यागी

d. इनमें से कोई नहीं

  • 30वें सेना प्रमुख के रूप में उपेन्द्र द्विवेदी ने कार्यभार संभाला है.
  • CS शेट्टी ‘SBI’ के नए चेयरमैन बनेंगे.
  • IAS मनोज कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव बने हैं.
  • ‘सुजाता सौनिक’ ने महाराष्ट्र की नई मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है.
  • रवि अग्रवाल ‘CBDT’ के नए अध्यक्ष बने हैं.
  • अक्ष मोहित कंबोज इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष नियुक्त हुयी हैं.
  • NATO के अगले महासचिव के रूप में मार्क रूट को नियुक्त किया गया है.
  • भारत के नए गोल्फ प्रमुख कपिल देव बने हैं.
  • साइमन माक को भारत के पहले AI विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्त किया गया है.
Q. हाल ही में रॉबर्ट टाउन का निधन हुआ है वे कौन थे ?

a. गायक

b. पत्रकार

C. लेखक

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में मिर्गी नियंत्रण के लिए दुनियां का पहला ब्रेन ट्रांसप्लांट कहाँ किया गया है ?

a. चीन

b. अमेरिका

C. ब्रिटेन

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में भारत ने कहाँ ‘कोलंबो प्रोसेस’ बैठक की अध्यक्षता की है ?

a. दोहा

B. जिनेवा

c. तेहरान

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में किसने ‘हेल्थ साथी’ योजना लांच की है ?

a. phonepe

b. Star health

c. Google pay

D. Paytm

  • पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने अपने मर्चेंट पार्टनर्स के लिए ‘पेटीएम हेल्थ साथी’ नाम से एक नई स्वास्थ्य और आय सुरक्षा योजना शुरू की है।
  • 35 रुपये प्रति महीने की सदस्यता से शुरू होने वाला पेटीएम हेल्थ साथी अपने पार्टनर नेटवर्क के भीतर असीमित डॉक्टर टेलीकंसल्टेशन, इन-पर्सन डॉक्टर विजिट (OPD) सहित कई तरह की सेवाएं प्रदान करता है।
  • इस योजना में कई तरह के सुरक्षा कवर कंपनी प्रदान करती है।
Q. हाल ही में किसने भारत की हरित हाड्रोजन पहलों का समर्थन करने के लिए 1.5 बिलियन के ऋण को मंजूरी दी है?

a. एशियाई विकास बैंक (ADB)

B. वर्ल्ड बैंक

c. NDB

d. इनमें से कोई नहीं

  • World Bank ने भारत के कम कार्बन ऊर्जा विकास का समर्थन करने के लिए $1.5 बिलियन की मंजूरी दी।
  • यह फंडिंग हरित हाइड्रोजन, इलेक्ट्रोलाइजर और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देगी।
  • यह भारत के राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन और ऊर्जा लक्ष्यों के अनुरूप है: 2030 तक 500 GW नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता प्राप्त करना और 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन प्राप्त करना।
Q. हाल ही में किसे ‘राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग’ के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है ?

a. अरुण शर्मा

b. चिराग मित्तल

C. डॉ BN गंगाधर

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में किसने देशभर में सम्पूर्णता अभियान शुरू किया है?

A. नीति आयोग

b. कृषि मंत्रालय

c. स्वास्थ्य मंत्रालय

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में किसने ‘Manoj Bajpayee: The Definitive Biography’ नामक पुस्तक लिखी है?

a. प्रीती नायर

B. रोहित वत्स

c. पीयूष पांडे

d. इनमें से कोई नहीं

  • मशहूर गायिका ‘आशा भोसले’ ने स्वरस्वामिनी आशा नाम से अपनी बायोग्राफी लांच की है.
  • आलिया भट्ट ने बच्चों की किताब ‘द एडवेंचर्स ऑफ़ एड-ए-मम्माः एड फाइंड्स ए होम’ का विमोचन किया है.
  • अल्पना किलावाला के द्वारा लिखित किताब ‘ए फ्लाई ऑन द आरबीआई वॉल’ नामक पुस्तक का विमोचन हुआ.
  • सलमान रुश्दी ने अपना संस्मरण ‘नाइफ’ लांच करने की घोषणा की है.
  • दुव्वुरी सुब्बाराव ने ‘जस्ट ए मार्सिनरी’ नाम से अपना संस्मरण लांच किया है.
Q. हाल ही में ‘भगवद्गीता’ पर M.A कोर्स शुरू करने वाला दुनियां का पहला विश्वविद्यालय कौनसा बना है ?

a. DU

b. BHU

C. IGNOU

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में SCO शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

a. मॉस्को

b. बीजिंग

C. अस्ताना

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में भारतीय मसाला बोर्ड ने AI उपकरण विकसित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?

a. मेटा

B. NIC

c. गूगल

d. इनमें से कोई नहीं

  • राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) और भारतीय मसाला बोर्ड ने सिक्किम में बड़ी इलायची रोगों का पता लगाने के लिए एआई उपकरण विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
  • कोलकाता में एनआईसी के एआई उत्कृष्टता केंद्र द्वारा संचालित इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य बीमारियों की शीघ्र पता लगाकर उसका निराकरण करना है.

सारांश

प्यारे साथियों! आप सभी को इस वेबसाइट (Stbexam.info) के माध्यम से प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे करंट अफेयर्स से जोरी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी, इसलिए आप सभी इस वेबसाइट को रोजाना 8:00 बजे विजिट अवश्य करें. साथ ही साथ में आपको बता दूं आप इसका पीडीएफ फाइल को इस वेबसाइट (Stbexam.info) के WhatsApp और Telegram चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है.

Join Us

WhatsApp Group Click Here
Telegram Group Click Here
Facebook Page Click Here
Instagram Profile Click Here
YouTube Channel Click Here
Website Home Page Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top