09 August 2024 current affairs in hindi by stbexam.info

09 August 2024 current affairs

09 August important current affairs ; आज के करंट अफेयर्स में आपका हार्दिक अभिनंदन/वंदन हैं! आप यदि Banking, Railway, SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, UPSC, BPSC, SBI PO, SBI Clerk, IBPS PO, IBPS Clerk, IBPS RBI PO, LIC AAO, NICL AO और UIIS AO जैसी किसी भी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए Stbexam.info Website लेकर आया हैं,

परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी जो आपके लिए काफी मददगार होगी, इस Website के माध्यम से आपको देश-विदेशों के Daily current affairs से जुड़ी जानकारी और इसका PDF File Provide कराया जाएगा, जिससे आपको परीक्षा में आने वाले करंट अफेयर से जुड़ी समाचार को जानने में मदद मिल सकती हैं|

09 August current affairs 2024

Q. हाल ही में किसने इंडिया @100 लांच किया है?

A. पीयूष गोयल

b. नरेंद्र मोदी

c. अमित शाह

d. इनमें से कोई नहीं

  • केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक महत्वपूर्ण प्रकाशन का अनावरण किया, जिसमें 2047 तक भारत की आर्थिक प्रगति का खाका पेश किया गया है।
  • केंद्रीय मंत्री एसोचैम द्वारा पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार ‘के वी सुब्रमण्यन’ द्वारा लिखित पुस्तक “भारत@100: एनविजनिंग टुमॉरोज इकनॉमिक पावरहाउस” (कल की आर्थिक महाशक्ति की कल्पना) के विमोचन समारोह में बोल रहे थे।
  • पुस्तक में सुब्रमण्यन ने भविष्यवाणी की है कि यदि देश 8 प्रतिशत वार्षिक विकास दर बनाए रखता है तो भारत 2047 तक 55 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है।
Q. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है?

a. स्पेन

b. फ्रांस

C. फिजी

d. इनमें से कोई नहीं

  • भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 6 अगस्त को फिजी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, ‘कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से सम्मानित किया गया.
  • फिजी के राष्ट्रपति रातू विलियामे मैवलीली कटोनिवेरे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी से सम्मानित किया.
Q. हाल ही में NCW ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए ‘डिजिटल शक्ति केंद्र’ कहाँ शुरू किया है?

a. जयपुर

b. देहरादून

c. कोलकाता

D. नई दिल्ली

Q. हाल ही में किस देश के पूर्व बल्लेबाज ‘ग्राहम थॉर्प’ का निधन हुआ है?

a. न्यूजीलैंड

b. ऑस्ट्रेलिया

C. इंग्लैंड

d. इनमें से कोई नहीं

  • पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर और कोच ग्राहम थॉर्प का 55 साल की उम्र में निधन हो गया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की। थॉर्प ने साल 1993 से 2005 तक इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 82 वनडे में भी हिस्सा लिया।
Q. हाल ही में किसने डेटा प्रबंधन के लिए ‘निवाहिका’ वेब पोर्टल लांच किया है?

A. NIT कालीकट

b. IIT दिल्ली

c. IIT कानपुर

d. इनमें से कोई नहीं

  • राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कालीकट (एनआईटीसी) ने अपने अत्याधुनिक वेब पोर्टल ‘निवाहिका’ के शुभारंभ के साथ डेटा प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण छलांग लगाई है।
  • सीनेट हॉल में आयोजित एक समारोह में एनआईटीसी के निदेशक प्रोफेसर प्रसाद कृष्ण द्वारा उद्घाटन किए गए इस पोर्टल से संस्थान में डेटा को संभालने और रिपोर्ट करने के तरीके में बदलाव आएगा।
Q. हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में भारत की ध्वज वाहक कौन होंगी?

a. पीवी सिंधु

b. विनेश फोगाट

C. मनु भाकर

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में बांग्लादेश हिंसा के कारण भारत के किस राज्य में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है?

a. नागालैंड

B. मणिपुर

c. पश्चिम बंगाल

d. इनमें से कोई नहीं

  • मणिपुर सरकार ने निमोनिया से निपटने के लिए SAANS अभियान शुरू किया.
  • 09 मैतेई चरमपंथी संगठनों को गृहमंत्रालय ने गैरकानूनी घोषित कर दिया.
  • वार्षिक उत्सव ‘मेरा हौचोंगबा’ मणिपुर में मनाया गया.
  • ‘जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल’ मणिपुर के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश बने हैं.
  • मणिपुर में ‘खोंगजोम दिवस’ मनाया गया.
  • मणिपुर के मुख्यमंत्री ने ‘हुन थडौ संस्कृतिक उत्सव’ का उद्घाटन किया.
  • मणिपुर के राज्यपाल ने प्राकृतिक खेती पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया है.
Q. हाल ही में इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च ने वित्त वर्ष 2025 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?

a. 6.8%

b. 7.1%

C. 7.5%

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में किस देश के ‘डेकिन विश्वविद्यालय’ ने गुजरात की गिफ्ट सिटी में अपना कैंपस स्थापित किया है?

a. रूस

B. ऑस्ट्रेलिया

c. जापान

d. इनमें से कोई नहीं

  • ऑस्ट्रेलिया के फ़ॉर्मूला 1 रेसर ऑस्कर पियास्त्री ने हंगरी ग्रैंड प्रिक्स में पहली बार F1 खिताब जीता है.
  • ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी छात्रों के लिए विद्यार्थी वीजा 710 डॉलर से बढाकर 1600 डॉलर किया है.
  • ICC U-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया ने जीता है.
  • ऑस्ट्रेलिया में नया वर्क लाइफ बैलेंस बिल लाया गया है.
  • 7वें हिंद महासागर सम्मेलन का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया गया.
  • वरुण घोष ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार गीता पर हाथ रख कर संसद में शपथ ली है.
  • संयुक्त सैन्य अभ्यास ऑस्ट्रहिंद-2023 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में आयोजित किया गया.
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने वनों और पश्चिमी घाटों में अतिक्रमण हटाने के लिए टास्क फ़ोर्स का गठन किया है?

a. केरल

b. तेलंगाना

C. कर्नाटक

d. इनमें से कोई नहीं

  • कर्नाटक सरकार ने निजी नौकरियों में 50-75% कन्नड़ लोगों को शामिल करने का आदेश दिया है.
  • बेंगलुरु में भारत की सबसे बड़ी तेंदुआ सफारी जनता के लिए खोल दी गयी है.
  • सुत्तूर यात्रा महोत्सव 2024 कर्नाटक के मैसूर में हुआ है.
  • भारत ने स्वदेशी हाई स्पीड फ्लाइंग विंग UAV का सफल परीक्षण कर्नाटक में किया है.
  • रक्षा रमैया को कर्नाटक की टेबल टेनिस एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया.
  • नम्मा कंबाला प्रतियोगिता का आयोजन बेंगलुरु में किया गया.
  • महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप की संख्या में बेंगलुरु शीर्ष पर रहा है.
  • ‘नीव लिटरेचर फेस्टिवल 2023’ का आयोजन बेंगलुरु में होगा.
Q. हाल ही में कहाँ की विधान सभा में अनुसूचित जनजाति आरक्षण के लिए विधेयक पेश किया गया?

A. गोवा

b. राजस्थान

c. उत्तर प्रदेश

d. इनमें से कोई नहीं

  • 30 मई को गोवा का स्थापना दिवस मनाया गया है.
  • ‘इंडिया एनर्जी वीक 2024’ का आयोजन गोवा में किया गया.
  • गोवा में 10वीं शताब्दी का कदंब शिलालेख मिला है.
  • गोवा के ‘काजू’ को GI Tag मिला है.
  • गोवा के मुख्यमंत्री ने ‘स्वयंपूर्ण ई बाजार’ लांच किया.
  • भारत का पहला लाइटहाउस उत्सव गोवा में हुआ है.
  • गोवा सरकार ने अपने सरकारी अस्पतालों में IVF ट्रीटमेंट फ्री किया है.
  • गोवा के मुख्यमंत्री ने ‘द बायोडायवर्सिटी एटलस ऑफ़ मायेम विलेज’ का अनावरण किया.
Q. हाल ही में किसने ई-साक्ष्य, न्याय सेतु, न्याय श्रुति और ई- समन ऐप को लांच किया है?

a. नरेंद्र मोदी

b. अमित शाह

c. राजनाथ सिंह

d. इनमें से कोई नहीं

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हाल ही में चंडीगढ़ में तीन ‘नए आपराधिक कानूनों’ के लिए ई-साक्ष्य, न्याय सेतु, न्याय श्रुति और ई- समन ऐप का लोकार्पण किया. इन ऐप से पूरे तंत्र की टेक्निकल कंपीटेंसी को बढ़ावा मिलेगा.

Q. हाल ही में BIMSTEC बिजनेश शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौनसा देश कर रहा है?

a. भूटान

b. श्रीलंका

C. भारत

d. इनमें से कोई नहीं

BIMSTEC का पूरा नाम ‘बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन’ है। BIMSTEC बंगाल की खाड़ी के आसपास के देशों का एक क्षेत्रीय संगठन है। जिसमें 7 देश शामिल है
1. INDIA
2. NEPAL
3. BANGLADESH
4. SHRILANKA
5. BHUTAN
6. THAILAND
7. MYANMAR

  • विश्व का दूसरा सबसे बड़ा एल्यूमिनियम उत्पादक भारत बना है, पहला चीन है.
  • ADB ने भारत में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 200 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान किया.
  • भारत 2025 में टी-20 एशिया कप की मेजबानी करेगा.
  • भारत को IPEF (Indo-Pacific Economic Framework for Prosperity) आपूर्ति श्रंखला परिषद का उपाध्यक्ष चुना गया.
  • भारत को बांग्लादेश के ‘मोंगला पोर्ट टर्मिनल’ के लिए परिचालन अधिकार प्राप्त हुआ.
  • भारत में पिछले पांच सालों में 628 बाघों की मृत्यु हुयी
  • भारत का पहला भूमिगत संग्रहालय दिल्ली (हुमायूँ के मकबरा) में खुलेगा.
Current Affairs 2024
BIMSTEC 2024
Q. हाल ही में वहुपक्षीय वायु अभ्यास ‘तरंग शक्ति 2024’ कहाँ शुरू हुआ?

a. तेलंगाना

B. तमिलनाडु

c. आंध्र प्रदेश

d. इनमें से कोई नहीं

  • तमिलनाडु सरकार ने परिवारों के उत्थान के लिए नींगल नालामा योजना शुरू की है.
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ और ‘परिसीमन प्रक्रिया’ के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया है.
  • आदिवासी महिला श्रीपति तमिलनाडु की सिविल जज बनीं हैं.
  • हुंडई और IIT मद्रास तमिलनाडु में ‘हाइड्रोजन इनोवेशन वैली’ स्थापित करेंगे.
  • टाटा पॉवर ने तमिलनाडु में 70000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है.

सारांश

प्यारे साथियों! आप सभी को इस वेबसाइट (Stbexam.info) के माध्यम से प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे करंट अफेयर्स से जोरी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी, इसलिए आप सभी इस वेबसाइट को रोजाना 8:00 बजे विजिट अवश्य करें. साथ ही साथ आप इसका PDF File को वेबसाइट (Stbexam.info) के WhatsApp और Telegram चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है.

Join Us

WhatsApp Group Click Here
Telegram Group Click Here
Facebook Page Click Here
Instagram Profile Click Here
YouTube Channel Click Here
Website Home Page Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top