12 August 2024 current affairs in hindi by stbexam.info

12 August 2024 current affairs

12 August important current affairs ; आज के करंट अफेयर्स में आपका हार्दिक अभिनंदन/वंदन हैं! आप यदि Banking, Railway, SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, UPSC, BPSC, SBI PO, SBI Clerk, IBPS PO, IBPS Clerk, IBPS RBI PO, LIC AAO, NICL AO और UIIS AO जैसी किसी भी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए Stbexam.info Website लेकर आया हैं,

परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी जो आपके लिए काफी मददगार होगी, इस Website के माध्यम से आपको देश-विदेशों के Daily current affairs से जुड़ी जानकारी और इसका PDF File Provide कराया जाएगा, जिससे आपको परीक्षा में आने वाले करंट अफेयर से जुड़ी समाचार को जानने में मदद मिल सकती हैं|

12 August current affairs 2024

Q. हाल ही में किसे प्रधानमंत्री कार्यालय में अतरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है?

A. अमित नेगी

b. सतीश झा

c. प्रवीण राय

d. इनमें से कोई नहीं

  • मुक्केबाजी में भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपिक रेफरी कबीलन साई अशोक बने हैं.
  • संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद का अध्यक्ष बॉब राय को चुना गया.
  • डॉ प्रिंसन जॉर्ज ICAR-CMFRI (Indian Council of Agricultural Research Central Marine fisheries Research institute) के निदेशक नियुक्त हुए हैं.
  • जेनेट यांग दुबारा AMPAS (एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज) की अध्यक्ष बनीं हैं.
  • शुभांशु शुक्ला ISS के लिए प्राइम एस्ट्रोनॉट चुने.
  • UPSC की नई चेयरमैन प्रीति सूदन बनीं हैं.
  • चन्द्र लाल दास ने इस्पात मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव का पदभार संभाला है.
Q. हाल ही में देश के पहले राइस ATM का उद्घाटन कहाँ किया गया है?

a. हरियाणा

b. राजस्थान

C. ओडिशा

d. इनमें से कोई नहीं

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा में उदयगिरि गुफाओं का दौरा किया.
  • ‘सुरमा पाढ़ी’ ओडिशा की विधानसभा की दूसरी महिला अध्यक्ष बनीं हैं.
  • केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के संबलपुर में भारत के पहले स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन किया है.
  • ओडिशा सरकार ने स्वयं योजना लांच की है.
  • ओडिशा में गुप्तेश्वर वन को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया गया है.
  • भुवनेश्वर में ‘बारामुंडा ISBT’ का नाम बी आर अंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा.
  • ओडिशा के रेड आंट चटनी (काई चटनी) को GI टैग मिला है.
  • ओडिशा की मनीषा पाडी भारत की पहली Woman Aide De Camp बनीं हैं.
Q. हाल ही में UNICEF और किस राज्य सरकार ने पिता को स्तनपान में शामिल करने के लिए साझेदारी की है?

a. केरल

b. कर्नाटक

c. आंध्र प्रदेश

D. पश्चिम बंगाल

  • IPS राजीव कुमार को पश्चिम बंगाल का फिरसे DGP नियुक्त किया गया है.
  • कलकत्ता हाईकोर्ट ने ट्रांसजेंडर के लिए 1% नौकरी आरक्षण का आदेश दिया है.
  • पश्चिम बंगाल ने पोइला बैशाख को अपना राज्य दिवस और बांग्लार माटी बांग्लार जल को राजकीय गीत घोषित किया.
  • पश्चिम बंगाल के सुंदरबन शहद, जलपाईगुडी जिले के काला नूनिया चावल और कादियाल साड़ियों को GI टैग मिला है.
  • 11 वां बांग्लादेश पुस्तक मेला कोलकाता में हुआ है.
  • पथिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर सौरभ गांगुली बने हैं.
Q. हाल ही में अमेरिका ने किस देश की सैन्य खरीद के लिए 3.5 बिलियन डॉलर जारी किये हैं?

a. श्रीलंका

b. बांग्लादेश

C. इजरायल

d. इनमें से कोई नहीं

  • इजराइल की संसद ने UNRWA को आतंकवादी संगठन घोषित किया है.
  • UN ने इजराइल को ब्लैकलिस्ट किया है.
  • इजराइल ने हमास के खिलाफ जारी लड़ाई को ऑपरेशन आयरन स्वार्ड कोड नाम दिया.
  • इजराइल ने अपने अत्याधुनिक AI संचालित युद्धक टैंक बराक का अनावरण किया.
  • इजराइल के शोधकर्ताओं ने स्टेम कोशिकाओं से कृत्रिम भ्रूण बनाया.
  • ‘BEL’ ने इजराइल की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के साथ समझौता किया.
  • इजराइल प्राकृतिक गैस उत्पादन में 60% की वृद्धि करेगा.
Q. हाल ही में विजय कदम का निधन हुआ है वे कौन थे?

A. अभिनेता

b. लेखक

c. पत्रकार

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में किसे केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है?

a. अनुपम कपूर

b. विकास लखेरा

C. हरीश दुदानी

d. इनमें से कोई नहीं

  • संजय शुक्ला ने राष्ट्रीय आवास बैंक के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला है.
  • सतीश झा को ‘ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ का CMD नियुक्त किया गया है.
  • विकास लखेरा ने ‘असम राइफल्स’ के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है.
  • सेना की चिकित्सा सेवा की पहली महिला DG साधना सक्सेना बनीं हैं.
  • मनोज मित्तल को SIDBI का CMD नियुक्त किया गया है.
  • ‘चोलामंडल इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस’ का MD रवींद्र कुमार को नियुक्त किया गया है.
  • FIDE इंडिया जोन के अध्यक्ष संजय कपूर चुने गये हैं.
  • शेखर कपूर को ‘IFFI’ महोत्सव निदेशक नियुक्त किया गया है.
Q. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है?

a. जाम्बिया

B. तिमोर लेस्ते

c. न्यूजीलैंड

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में जारी फ़ोर्ब्स के बिलियनेयर्स की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहे हैं?

a. मार्क जुकरबर्ग

b. जेफ़ बेजोस

C. एलन मस्क

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने सीमा शुल्क सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

a. फिजी

B. न्यूजीलैंड

c. जापान

d. इनमें से कोई नहीं

  • न्यूजीलैंड एक द्वीपसमूह देश है जो दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित है।
  • यह पृथ्वी पर सबसे दूरस्थ बसे हुए क्षेत्रों में से एक है।
  • यह एकमात्र देश है जहां उड़ने में असमर्थ पक्षी कीवी पाया जाता है।
  • 1953 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति एडमंड हिलेरी न्यूजीलैंड के थे।
  • न्यूज़ीलैंड की मूल आबादी माओरी है।
  • न्यूजीलैंड को 1947 में में यूनाइटेड किंगडम से आजादी मिली और यह राष्ट्रमंडल का हिस्सा है।
  • यूनाइटेड किंगडम का सम्राट न्यूजीलैंड के राज्य का प्रमुख है और उसका प्रतिनिधित्व गवर्नर जनरल द्वारा किया जाता है।
Q. हाल ही में भारत सरकार ने किस देश की सीमा पर निगरानी रखने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है?

a. चीन

b. पाकिस्तान

C. बांग्लादेश

d. इनमें से कोई नहीं

  • बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख मोहम्मद यूनुस को नियुक्त किया गया.
  • भारत को बांग्लादेश के मोंगला पोर्ट टर्मिनल के लिए परिचालन अधिकार प्राप्त हुआ है.
  • भारत ने बांग्लादेश में अपना नया वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की है.
  • भारत बांग्लादेश के नागरिकों के लिए ई-मेडिकल वीजा शुरू करेगा.
  • ले. जनरल वाकर उज जमान बांग्लादेश के नए सेना प्रमुख नियुक्त हुए हैं.
  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने मुस्लिम देशों के लिए साझा मुद्रा की बकालत की है.
  • बांग्लादेश में दो दिवसीय ‘नजरूल उत्सव’ शुरू हुआ.
Q. हाल ही में किस राज्य में मानव हाथी संघर्ष को कम करने के लिए ‘HaatiApp’ लांच किया गया है?

A. असम

b. ओड़िसा

c. मेघालय

d. इनमें से कोई नहीं

  • असम में न्याय प्रदान करने के लिए पहली गवाह संरक्षण योजना शुरू की गयी है.
  • असम में बाढ़ राहत शिविरों ने बच्चों के लिए ‘स्कूल इन ए बॉक्स’ किट दी जायेगी.
  • असम सरकार ने बाल विवाह को रोकने के लिए मासिक वजीफा देने की घोषणा की.
  • असम के जोरहाट में प्रधानमंत्री मोदी ने लाचित बोरफुकन की 125 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया हैं.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ने वाली सेला टनल का उद्घाटन किया है.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (अष्टलक्ष्मी) के चौथे संस्करण का उद्घाटन किया है.
  • काजी नेमू को असम के राजकीय फल के रूप में मान्यता दी गयी है.
Q. हाल ही में भारत और किस देश के विदेशमंत्रियों ने संयुक्त रूप से छह सामुदायिक योजनाओं का उद्घाटन किया है?

a. श्रीलंका

B. मालदीव

c. सिंगापुर

d. इनमें से कोई नहीं

  • मालदीव ने 26 जुलाई 2024 को अपनी आजादी की 59वीं वर्षगांठ मनाई है.
  • मालदीव भारत के साथ ‘हाइड्रोग्राफिक सर्वे एग्रीमेंट’ खत्म करेगा.
  • भारत मालदीव में सैनिकों की जगह टेक्निकल स्टाफ भेजेगा.
  • रिलायंस जियो ने मालदीव को हाई स्पीड ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ने से संबंधित कार्य पूरा किया.
  • ‘एशिया सर्किंग चैंपियनशिप’ का आयोजन मालदीव में किया गया.
  • कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव की 7वीं डिप्टी NSA बैठक मालदीव में आयोजित हुयी.
Q. हाल ही में पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने कौनसा पदक जीता है?

a. स्वर्ण

b. रजत

C. कांस्य

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में राजनयिक संबंधो को मजबूत करने के लिए भारत कहाँ वाणिज्य दूतावास खोलेगा?

a. नॉर्वे

B. ऑकलैंड

c. फ़िनलैंड

d. इनमें से कोई नहीं

सारांश

प्यारे साथियों! आप सभी को इस वेबसाइट (Stbexam.info) के माध्यम से प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे करंट अफेयर्स से जोरी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी, इसलिए आप सभी इस वेबसाइट को रोजाना 8:00 बजे विजिट अवश्य करें. साथ ही साथ आप इसका PDF File को वेबसाइट (Stbexam.info) के WhatsApp और Telegram चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है.

Join Us

WhatsApp Group Click Here
Telegram Group Click Here
Facebook Page Click Here
Instagram Profile Click Here
YouTube Channel Click Here
Website Home Page Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top