27 July 2024 Current Affairs Important questions in Hindi for all Upcoming Exams by stbexam.info

27 July 2024 Current Affairs

27 July important current affairs ; आज के करंट अफेयर्स में आपका हार्दिक अभिनंदन/वंदन हैं! आप यदि Banking, Railway, SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, UPSC, BPSC, SBI PO, SBI Clerk, IBPS PO, IBPS Clerk, IBPS RBI PO, LIC AAO, NICL AO और UIIS AO जैसी किसी भी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए Stbexam.info Website लेकर आया हैं,

परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी जो आपके लिए काफी मददगार होगी, इस Website के माध्यम से आपको देश-विदेशों के Daily current affairs से जुड़ी जानकारी और इसका PDF File Provide कराया जाएगा, जिससे आपको परीक्षा में आने वाले करंट अफेयर से जुड़ी समाचार को जानने में मदद मिल सकती हैं|

27 July Current Affairs 2024

Q. हाल ही में किसने ‘BECIL’ के CMD का पदभार ग्रहण किया है?

A. कमोडोर डीके मुरली

b. मनोज सोनी

c. विभूति भूषण नायक

d. इनमें से कोई नहीं

  • BECIL = Broadcast Engineering Consultants India Limited
  • मनोलो मार्केज’ भारत की फुटबॉल टीम के मुख्य कोच बने हैं.
  • जॉर्जेस एल्हेडरी को HSBC का नया CEO नियुक्त किया गया है.
  • उर्सुला वॉन डेर लेयेन को 2024-29 अवधि के लिए यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष के रूप में फिर चुना गया है.
  • विनय मोहन क्वात्रा अमेरिका में भारत के राजदूत बनाए गये हैं.
  • यूरोपीय संसद की अध्यक्ष फिर से रॉबर्ट मेट्सोला बनीं हैं.
  • महारेरा के अध्यक्ष के रूप में मनोज सौनिक को नियुक्त किया गया है.
  • सरकार ने रॉबर्ट जे रवि को BSNL का CMD नियुक्त किया है.
  • कोटिश्वर सिंह और आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया.
Q. हाल ही में क्रिस्टन मिशल को किस देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में संसद से मंजूरी मिली है?

a. इटली

b. पोलैंड

C. एस्टोनिया

d. इनमें से कोई नहीं

  • लिथुआनिया के राष्ट्रपति के रूप में गितानस नौसेदा ने दूसरी बार शपथ ली है.
  • ‘डिक शूफ’ नीदरलैंड के नए प्रधानमंत्री बने हैं.
  • ‘टो लैम’ को वियतनाम का राष्ट्रपति नामित किया गया है.
  • जॉन स्विनी को स्कॉटलैंड का प्रथम मंत्री चुना गया है.
  • जोस राउल मुलिनो को पनामा का राष्ट्रपति चुना गया है.
  • आंद्रेज प्लेंकोविक को क्रोएशिया का फिर से प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है.
  • इशाक डार पाकिस्तान के नए उप प्रधानमंत्री बने हैं.
  • प्रबोबो सुबियांतो को इंडोनेशिया का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है.
Q. हाल ही में कौन Play Sports के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं?

a. मैरी कॉम

b. सानिया मिर्जा

c. रणविजय सिन्हा

D. उपर्युक्त सभी

  • Puma India’ ने रियान पराग और नीतीश कुमार रेड्डी को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.
  • ‘बिसलेरी लिमोनाटा’ ने आदित्य रॉय कपूर को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है.
  • स्लाइस ने नयनतारा को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.
  • ‘स्पीड पेट्रोल’ के लिए BPCL ने नीरज चोपड़ा को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने कैटरीना कैफ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
  • मसाला ब्रांड KPG ने करीना कपूर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
  • Bisleri, Tecno और Hyundai Moter India ने अपना ब्रांड एम्बेसडर दीपिका पादुकोण को नियुक्त किया.
Q. हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में कौन शीर्ष पर रहा है?

a. जापान

b. अमेरिका

C. सिंगापुर

d. इनमें से कोई नहीं

  • सिंगापुर ने 16 कीटों के मानव उपभोग को मंजूरी दी है.
  • सिंगापुर से रियल टाइम प्रेषण के लिए प्रमुख UPI एप्स सक्षम हुए हैं.
  • सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे को विश्व के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का खिताब मिला.
  • भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम ने सिंगापुर के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अर्हता प्राप्त की.
  • UPI ने सिंगापुर के साथ मिलकर क्रॉस बॉर्डर कनेक्टिविटी लांच किया है.
  • मोबाइल डाउनलोड स्पीडटेस्ट के ग्लोबल इंडेक्स में सिंगापुर शीर्ष पर रहा है.
Q. हाल ही में जारी FAO की रिपोर्ट के अनुसार ‘वैश्विक वन क्षेत्र विस्तार’ में कौन शीर्ष पर रहा है?

A. चीन

b. ऑस्ट्रेलिया

c. भारत

d. इनमें से कोई नहीं

  • चीन ने विश्व की पहली ‘कार्बन फाइबर हाई स्पीड ट्रेन’ का अनावरण किया है.
  • चीन का iSpace राकेट लांच होने के कुछ देर बाद विफल हो गया है.
  • चाँद के अँधेरे हिस्से से मिट्टी लाने वाला पहला देश चीन बना है.
  • ली डेरेन & जू किकुन ने चीन का शीर्ष विज्ञान तकनीक पुरस्कार जीता है.
  • चीन का परमाणु शस्त्रागार बढ़कर भारत से तीन गुना हो गया है.
  • चीन के वैज्ञानिकों ने सौर घूर्णन का नया पैटर्न खोजा है.
  • भारत सरकार चीन की सीमा पर सड़क बनाने के लिए प्रति किमी 02 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
Q. हाल ही में किस राज्य विधानसभा में ‘एंटी पेपर लीक विधेयक’ पास हुआ है?

a. राजस्थान

B. बिहार

c. हरियाणा

d. इनमें से कोई नहीं

  • मानवी मधु कश्यप बिहार में सब-इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त होने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं.
  • दुनियां के सबसे बड़े रामायण मंदिर के निर्माण का दूसरा चरण बिहार के चंपारण में शुरू हुआ है.
  • बिहार के मेडिकल कॉलेजों में छात्र आगामी शैक्षिणिक सत्र से हिंदी मीडियम में पढ़ाई शुरू करेंगे.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया.
  • बिहार में तीन दिवसीय ‘नागी पक्षी महोत्सव’ शुरू हुआ.
  • नंद किशोर यादव को बिहार की विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया.
  • देश का पहला तांबे के आवरण वाला ‘बापू टावर’ पटना के गर्दनीबाग में बनाया गया.
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने टीबी मुक्त नगर पालिकाओं को हांसिल करने के लिए प्रोजेक्ट स्वास्थ्य नगरम लांच किया है?

a. केरल

b. कर्नाटक

C. तेलंगाना

d. इनमें से कोई नहीं

  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी सिविल्स अभयहस्तम योजना का शुभारंभ किया है.
  • तेलंगाना सरकार ने किसानों के फसल ऋण माफ़ी के लिए 06 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी की हैं.
  • भारतीय वायुसेना प्रमुख ने हैदराबाद में ‘हथियार प्रणाली स्कूल’ का उद्घाटन किया है.
  • तेलंगाना में कोमुरावेली रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी गयी है.
  • तेलंगाना इंटरनेट को बुनियादी अधिकार बनाने के लिए AI हब स्थापित करेगा.
  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने विदेश में छात्रों के लिए हेल्प डेस्क लांच की है.
  • तेलंगाना सरकार द्वारा प्रजा पालन कार्यक्रम शुरू किया गया.
Q. हाल ही में किसने परीक्षा में अनुचित साधनों को रोकने के लिए विधेयक पारित किया है?

a. ओडिशा

B. अरुणाचल प्रदेश

c. आंध्र प्रदेश

d. इनमें से कोई नहीं

  • 100% ‘घरेलू नल जल कनेक्शन’ हांसिल करने वाला पहला उत्तर पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश बना है.
  • ‘तवांगचू टाइड्स इंटरनेशनल कयाकिंग चैंपियनशिप 2024’ अरुणाचल प्रदेश में आयोजित हुयी है.
  • अरुणाचल प्रदेश के आदि केकिर (अदरक), हस्त निर्मित कालीन (तिब्बती निवासियों द्वार) और वांचो शिल्प को GI टैग मिला.
  • पवन कुमार सैन को अरुणाचल प्रदेश का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया.
  • वार्षिक ‘शार अमरतला तोगर्या महोत्सव’ अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया.
  • अरुणाचल प्रदेश के मंत्रिमंडल ने ‘विशेष बाघ सुरक्षा बल’ को मंजूरी दी.
Q. हाल ही में ‘मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन’ के सबसे युवा अध्यक्ष कीन बने हैं?

a. मनोज सोनी

b. विनोद गणात्रा

C. अजिंक्य नाइक

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में किसे फ्रांसिसी सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है?

A. राहाब अल्लाना

b. शिवा चौहान

c. सुप्रीथा सी.टी

d. इनमें से कोई नहीं

  • IOC द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक आर्डर पुरस्कार से अभिनव बिंद्रा को सम्मानित किया गया है.
  • रिगोबर्टा मेनचू तुम ने गांधी मंडेला पुरस्कार जीता है.
  • ‘ओमन चांडी लोकसेवक पुरस्कार’ से राहुल गांधी को सम्मानित किया जाएगा.
  • सुदर्शन पटनायक ने इंटरनेशनल सैंड स्कल्पचर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है.
  • शिवशंकरी को ‘डॉ. सी. नारायण रेड्डी साहित्य पुरस्कार’ मिला है.
  • के. चोकलिंगम को प्रतिष्ठित हंस वॉन हेंटिग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
Q. हाल ही में कौन अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के कार्यवाहक प्रमुख नियुक्त हुए हैं?

a. थॉमस मैथ्यू

B. रोनाल्ड एल रोवे जूनियर

c. किम्बर्ली चीटल

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में किस देश की संसद ने UNRWA को आतंकवादी संगठन घोषित किया है?

a. रूस

b. जापान

C. इजराइल

d. इनमें से कोई नहीं

  • United Nations Relief and Works Agency for Palestine Refugees in the Near East = UNRWA
  • UN ने इजराइल को ब्लैकलिस्ट किया है.
  • इजराइल ने हमास के खिलाफ जारी लड़ाई को ऑपरेशन आयरन स्वार्ड कोड नाम दिया.
  • इजराइल ने अपने अत्याधुनिक AI संचालित युद्धक टैंक बराक का अनावरण किया.
  • इजराइल के शोधकर्ताओं ने स्टेम कोशिकाओं से कृत्रिम भ्रूण बनाया.
  • ‘BEL’ ने इजराइल की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के साथ समझौता किया.
  • इजराइल प्राकृतिक गैस उत्पादन में 60% की वृद्धि करेगा.
Q. हाल ही में भारतीय नौसेना ने ‘INS त्रिपुट’ को कहाँ लांच किया है?

a. मुंबई

B. गोवा

c. कोच्चि

d. इनमें से कोई नहीं

4 जुलाई को भारतीय नौसेना ने गोवा में नया जंगी जहाज INS त्रिपुट लॉन्च होने की घोषणा की। यह तलवार क्लास फ्रिगेट का 9वां स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट है। इसका निर्माण कार्य 29 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था।

  • 30 मई को गोवा का स्थापना दिवस मनाया गया है.
  • ‘इंडिया एनर्जी वीक 2024’ का आयोजन गोवा में किया गया.
  • गोवा में 10वीं शताब्दी का कदंब शिलालेख मिला है.
  • गोवा के ‘काजू’ को GI Tag मिला है.
  • गोवा के मुख्यमंत्री ने ‘स्वयंपूर्ण ई बाजार’ लांच किया.
  • भारत का पहला लाइटहाउस उत्सव गोवा में हुआ है.
  • गोवा सरकार ने अपने सरकारी अस्पतालों में IVF ट्रीटमेंट फ्री किया है.
  • गोवा के मुख्यमंत्री ने ‘द बायोडायवर्सिटी एटलस ऑफ़ मायेम विलेज’ का अनावरण किया.

सारांश

प्यारे साथियों! आप सभी को इस वेबसाइट (Stbexam.info) के माध्यम से प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे करंट अफेयर्स से जोरी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी, इसलिए आप सभी इस वेबसाइट को रोजाना 8:00 बजे विजिट अवश्य करें. साथ ही साथ आप इसका PDF File को वेबसाइट (Stbexam.info) के WhatsApp और Telegram चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है.

Join Us

WhatsApp Group Click Here
Telegram Group Click Here
Facebook Page Click Here
Instagram Profile Click Here
YouTube Channel Click Here
Website Home Page Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top