30 july 2024 current affairs important questions in hindi by stbexam.info

30 july 2024 current affairs

30 July important current affairs ; आज के करंट अफेयर्स में आपका हार्दिक अभिनंदन/वंदन हैं! आप यदि Banking, Railway, SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, UPSC, BPSC, SBI PO, SBI Clerk, IBPS PO, IBPS Clerk, IBPS RBI PO, LIC AAO, NICL AO और UIIS AO जैसी किसी भी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए Stbexam.info Website लेकर आया हैं,

परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी जो आपके लिए काफी मददगार होगी, इस Website के माध्यम से आपको देश-विदेशों के Daily current affairs से जुड़ी जानकारी और इसका PDF File Provide कराया जाएगा, जिससे आपको परीक्षा में आने वाले करंट अफेयर से जुड़ी समाचार को जानने में मदद मिल सकती हैं|

30 July Current Affairs 2024

Q. हाल ही में किसे ‘चोलामंडल इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस’ का MD नियुक्त किया गया है?

A. रवींद्र कुमार

b. मनोज सोनी

c. विभूति भूषण नायक

d. इनमें से कोई नहीं

  • REIL (Rajasthan Electronics and Instruments Limited) का अगला प्रबंधक बृजेश दीक्षित को नियुक्त किया गया है.
  • ‘बहामास कॉमनवेल्थ’ के हाई कमिश्नर मयंक जोशी बने हैं.
  • नीता अंबानी को फिरसे अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में चुना गया है.
  • ‘अंडमान और निकोबार’ के DGP एचजीएस धालीवाल बने हैं.
  • ‘मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन’ के सबसे युवा अध्यक्ष अजिंक्य नाइक बने हैं.
  • कमोडोर डीके मुरली ने ‘BECIL’ के CMD का पदभार ग्रहण किया है.
  • ‘ICMAI’ के अध्यक्ष के रूप में विभूति भूषण नायक को चुना गया है.
  • फेडरल बैंक ने केवी सुब्रमन्यन को ‘MD&CEO’ नियुक्त किया है.
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने की घोषणा की है?

a. हरियाणा

b. महाराष्ट्र

C. राजस्थान

d. इनमें से कोई नहीं

  • ReNew ने राजस्थान में 400 मेगावाट की सौर परियोजना का उद्घाटन किया है.
  • सड़क सुरक्षा कार्य योजना बनाने वाला पहला राज्य राजस्थान बना है.
  • राजस्थान में मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का शुभारंभ हुआ है.
  • राजस्थान में ‘लौह अयस्क’ के विशाल भंडार पाए गये हैं.
  • राजस्थान के मुख्य सचिव के रूप में सुधांश पंत को नियुक्त किया गया.
  • ‘राजस्थान DGP’ का अतरिक्त कार्यभार उत्कल रंजन ने संभाला है.
  • ईस्टर्न राजस्थान कैनल प्रोजेक्ट’ पर राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच सहमति हुयी है.
  • लोक कलाओं को समर्पित 11 दिवसीय लोकरंग महोत्सव जयपुर में आयोजित होगा.
  • भारत का पहला वेटलैंड शहर उदयपुर बनेगा.
Q. हाल ही में भारत की एकीकृत कृषि निर्यात सेवा कहाँ शुरू की जायेगी?

a. पुणे

b. सूरत

c. नई दिल्ली

D. मुंबई

Q. हाल ही में किसने एशियाई आपदा तैयारी केंद्र की अध्यक्षता संभाली है?

a. श्रीलंका

b. बांग्लादेश

C. भारत

d. इनमें से कोई नहीं

  • भारत के राष्ट्रपति भवन में स्थित ‘दरबार हॉल’ का नाम बदलकर गणतंत्र मंडप किया गया है.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम दिल्ली में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन किया है.
  • नागर विमानन पर एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा.
  • भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स का खिताब जीता है.
  • सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर नरेंद्र मोदी बने हैं.
  • भारतीय महिला पायलट भावना कंठ ने पिच ब्लैक सैन्य अभ्यास में भाग लेकर इतिहास रच दिया है.
  • दूसरा एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन भारत में आयोजित किया गया.
Q. हाल ही में सांस्कृतिक संपत्तियों को लौटाने और संरक्षण के लिए भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय समझौता हुआ है?

A. अमेरिका

b. बांग्लादेश

c. ब्रिटेन

d. इनमें से कोई नहीं

  • दुनियां का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास ‘RIMPAC’ अमेरिका में शुरू हुआ है.
  • दक्षिण कोरिया जापान और अमेरिका ने ‘त्रिपक्षीय बहु डोमेन अभ्यास’ शुरू किया है.
  • अमेरिका भारत का शीर्ष ‘रक्षा निर्यात साझेदार’ बनकर उभरा है.
  • अमेरिका के राष्ट्रपति ने अप्रवासियों को नागरिकता देने के लिए नए प्लान (पैरोल इन प्लेस) की घोषणा की.
  • अमेरिका ने भारत को 31 प्रीडेटर ड्रोन बेचने की मंजूरी दी है.
Q. हाल ही में किसने नीति आयोग की 9वीं शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की है?

a. अमित शाह

b. निर्मला सीतारमण

C. नरेंद्र मोदी

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में ‘फ्रांसिस डी’ ब्रिटो’ (4.12.1942 – 25.07.2024) का निधन हुआ हुआ है वे कौन थे?

a. गायक

B. लेखक

c. अभिनेता

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में किस IIT ने सुंदर पिचाई को ‘डॉक्टर ऑफ़ साइंस’ की उपाधि से सम्मानित किया है?

a. IIT मुंबई

b. IIT कानपुर

C. IIT खडगपुर

d. इनमें से कोई नहीं

  • IIT जोधपुर हिंदी और अंग्रेजी में B.Tech की पेशकस करेगा.
  • IISc बेंगलुरु के वैज्ञानिकों ने तपेदिक अनुसन्धान के लिए 3D फेफड़े का मॉडल विकसित किया है.
  • IIT दिल्ली के छात्र कलश गुप्ता ने विश्व की सबसे बड़ी कोडिंग प्रतियोगिता जीती है.
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए IIT रूडकी के साथ समझौता करने का फैसला किया.
  • IIT गुवाहाटी ने उन्नत स्वास्थ्य देखभाल के लिए ‘SWASTHA’ परियोजना का उद्घाटन किया है.
  • भारतीय नौसेना ने IIT कानपुर के साथ नवाचार और अनुसंधान के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
  • IIT रोपड़ के शोधकर्ताओं ने सतलज में एक दुर्लभ धातु टैटलम की खोज की.
  • KVIC ने IIT दिल्ली में नए खादी इंडिया आउटलेट का उद्घाटन किया.
Q. हाल ही में कारगिल नायक कैप्टन हनीफउद्दीन की प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया गया है?

a. राजस्थान

B. केरल

c. आंध्र प्रदेश

d. इनमें से कोई नहीं

राजपूताना राइफल्स के वीर अधिकारी कैप्टन हनीफ उद्दीन की प्रतिमा का अनावरण शुक्रवार को एक भव्य समारोह में दिल्ली के विकासपुरी स्थित उनके विद्यालय केरल स्कूल में किया गया।

  • पहला अंतर्राष्ट्रीय डेयरी फेडरेशन एशिया प्रशांत शिखर सम्मेलन कोच्चि में आयोजित हुआ है.
  • केरल की विधानसभा ने राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया है.
  • UNESCO की सूची में भारत का पहला साहित्यिक शहर कोझिकोड बना है.
  • केरल के कोझिकोड में 25 से 28 जुलाई तक ‘मालाबार नदी महोत्सव 2024’ का आयोजन किया जाएगा.
  • केरल सरकार ने एक नई ई गवर्नेस पहल K-स्मार्ट को लांच किया.
  • भारत की सबसे तेज सौर इलेक्ट्रिक नाव ‘बाराकुडा’ केरल में लांच की गयी.
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केरल में लक्ज़री जहाज ‘क्लासिक इंपीरियल’ का शुभारंभ किया.
  • केरल में पारुमला पेरुन्नल उत्सव मनाया गया.
Q. हाल ही में कहाँ ‘मंडेला विरासत स्थलों’ को UNESCO विरासत का दर्जा मिला है?

a. जिम्बाम्वे

b. बोत्सवाना

C. दक्षिण अफ्रीका

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने त्वरित प्रभाव परियोजना और डिजिटल समाधान पर समझौता किया है?

A. लाओस

b. म्यांमार

c. वियतनाम

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में किस राज्य में थिंक टैंक ‘GRIT’ की स्थापना की जायेगी?

a. मणिपुर

B. गुजरात

c. हरियाणा

d. इनमें से कोई नहीं

  • GRIT = Gujarat state institution for transformation
  • CAG ग्रीश चन्द्र मुर्मू ने गुजरात के राजकोट में इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑडिट ऑफ़ लोकल गवर्नेस का उद्घाटन किया है.
  • ‘भारत ओलंपिक अनुसंधान केंद्र’ का उद्घाटन गांधीनगर में किया गया है.
  • गुजरात ने अधिकतम पवन ऊर्जा स्थापित क्षमता के लिए पुरस्कार जीता है.
  • गुजरात में स्थित स्मृतिवन स्मारक संग्रहालय को UNESCO के प्रिक्स पुरस्कार के लिए चुना गया है.
  • गुजरात सरकार ने शिखा रिफॉर्म ऑनलाइन शिक्षण मंच लांच किया है.
  • राजकोट स्टेडियम का नाम निरंजन शाह के नाम पर रखा गया.
  • गुजरात के फल ‘कच्छी खरेक’ को GI टैग मिला है.
  • भारत का सबसे बड़ा थिएटर फेस्टिवल ‘भारत रंग महोत्सव’ कच्छ में हुआ.
Q. हाल ही में चौथी BIMSTEC सुरक्षा प्रमुखों की बैठक कहाँ हुयी है ?

a. भारत

b. श्रीलंका

C. म्यांमार

d. इनमें से कोई नहीं

S.no.  बैठक का स्थान.  बैठक का वर्ष
1.   नई दिल्ली, भारत मार्च 2017
2. ढाका, बंग्लादेश मार्च 2018
3. बैंकॉक, थाईलैंड मार्च 2019
4. ने प्या ताव, म्यांमार मार्च 2024
Q. हाल ही में वैश्विक ओपेरा प्रतियोगिता, ऑपेरालिया कहाँ आयोजित की जायेगी?

a. फ्रांस

B. भारत

c. जर्मनी

d. इनमें से कोई नहीं

सारांश

प्यारे साथियों! आप सभी को इस वेबसाइट (Stbexam.info) के माध्यम से प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे करंट अफेयर्स से जोरी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी, इसलिए आप सभी इस वेबसाइट को रोजाना 8:00 बजे विजिट अवश्य करें. साथ ही साथ आप इसका PDF File को वेबसाइट (Stbexam.info) के WhatsApp और Telegram चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है.

Join Us

WhatsApp Group Click Here
Telegram Group Click Here
Facebook Page Click Here
Instagram Profile Click Here
YouTube Channel Click Here
Website Home Page Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top