B.Ed नामांकन की तीसरी सूची आज होगी जारी, ऐसे चेक करें B.ED Admission 2nd Merit List 2024 में अपना नाम?

B.ED Admission 2nd Merit List 2024

B.ED Admission 2nd Merit List 2024 : नमस्कार दोस्तों! यदि आप भी B.ED में नामांकन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपका यह इंतजार अब समाप्त हो गई है क्योंकि B.ED में नामांकन के लिए दूसरी चयन सूची को जारी कर दिया गया है जिसकी पूरी लाइव अपडेट आप सभी को इस लेख (B.ED Admission 3rd Merit List 2024) में देखने को मिल जाएगी इसलिए आप इस लेखक को अंत तक अवश्य पढ़े,

ताकि आप अपने नाम को दूसरी चयन सूची में देख सकते हैं और साथ ही साथ आप या जान सकते हैं कि किस तरह से बिलकुल आसानी से नामांकन करवा सकते हैं और कौन-कौन से दस्तावेज लगते हैं उन सभी के बारे में भी जान सकते हैं.

B.ED Admission 3rd Merit List 2024 ; Overview

Name of the Nodal University BRA Bihar University
Name of the Examinations Bihar Integrated B.Ed. Common Entrance Test
(CET-INT-BED)-2024 (For 4 Year B.Sc.-B.Ed. & B.A.-B.Ed.)
Name of the Article B.ED Admission 3rd Merit List 2024
Type of Article Result
Bihar B.ED 2nd Merit List 2024 Released 
Bihar B.ED 2nd Merit List 2024 Will Release On? 13th August, 2024
Requirements To Check Result Login Id and Password Etc.
Official Website Click Here

मैं आपको एक और बात बता दूं कि दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में प्रथम चयन सूची (1st Merit List) से नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई। इस दौरान कुल 18 हजार 779 अभ्यर्थियों ने आवंटित कॉलेजों में अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर नामांकन करा लिया है। रिक्त पर को दूसरी चयन सूची जारी की जाएगी।

सीईटी-बीएड 2024 के स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि 25 जुलाई को प्रथम चयन सूची जारी की गई थी जिसके आधार पर 26 जुलाई 2024 से 10 अगस्त 2024 तक नामांकन प्रक्रिया चली है। इस दौरान 50 फीसदी सीटों पर नामांकन हुआ है।

B.ED Admission हेतु Official Notice

दोस्तों आपको बता दूं कि बेड में नामांकन के लिए ऑफिशल नोटिस में या बताया गया है कि शेष 50 फीसदी सीटों पर नामांकन के लिए 13 अगस्त 2024 को दूसरी संस्थान आवंटन सूची जारी की जाएगी। सूची में शामिल अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर आवंटित संस्थान की स्वीकृति देकर 14 अगस्त 2024 से 25 अगस्त 2024 तक आंशिक शुल्क तीन हजार रुपये ऑनलाइन जमा करने होंगे।

शुल्क जमा कर अभ्यर्थी 14 अगस्त 2024 से 27 अगस्त 2024 तक अपने आवंटित संस्थान में प्रथम चरण में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में 3104, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना में 3310, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में 3128, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में 1776, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में 1594, एमएमएचएएनपी विश्वविद्यालय, पटना में 1591,

वीकेएस विश्वविद्यालय, आरा में 1273, जेपी विश्वविद्यालय, छपरा में 737, टीएमबी विश्वविद्यालय, भागलपुर में 643, बीएनएम विश्वविद्यालय, मधेपुरा में 674, पूर्णियां विश्वविद्यालय, पूर्णियां में 494, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर में 201, पटना विश्वविद्यालय, पटना में 194, और केएसडीएस विश्वविद्यालय, दरभंगा में 60 (शिक्षा शास्त्री) नामांकन हुए हैं।

Key of Dates of Bihar B.ED 2nd Merit List 2024?

निर्धारित कार्यक्रम निर्धारित तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया जायेगा 03 मई, 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 26 मई, 2024
विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन करने की अन्तिम तिथि 27 मई, 2024 से लेकर 02 जून, 2024 तक
आवेदन फॉर्म में सुधार करने हेतु निर्धारित तिथि 01 जून, 2024 से लेकर 06 जून, 2024 तक
एडमिट कार्ड / प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा 17 जून, 2024
प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 25 जून, 2024
उत्तर कुंजी / आंसर की जारी किया गया 26 जून, 2024
आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अन्तिम तिथि 29 जून, 2024 की रात 12 बजे तक
बिहार बी.एड 2024 का रिजल्ट जारी  किया गया 08 जुलाई, 2024 ( जारी कर दिया गया है। )
Bihar B.ed Counselling 2024 Start Date?
11 जुलाई, 2024
Bihar B.ed Counselling 2024 Last Date ? 20 जुलाई, 2024

1st मैरिट लिस्ट

प्रथम चयन सूची को जारी किया जायेगा 25 जुलाई, 2024
आवंटित कॉलेज के लिए सहमति देगें 26 जुलाई, 2024 से लेकर 09 अगस्त, 2024 तक
डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन कब से कब तक होगा
26 जुलाई, 2024 से लेकर 10 अगस्त, 2024 तक

2nd मैरिट लिस्ट

द्धितीय चयन सूची का प्रकाशन किया जायेगा 13 अगस्त, 2024
आवंटित कॉलेज के लिए सहमति देगें 14 अगस्त, 2024 से लेकर 25 अगस्त, 2024 तक
डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन कब से कब तक होगा 14 अगस्त, 2024 से लेकर 27 अगस्त, 2024 तक

3rd मैरिट लिस्ट

द्धितीय चयन सूची का प्रकाशन किया जायेगा 29 अगस्त, 2024
आवंटित कॉलेज के लिए सहमति देगें 30 अगस्त, 2024 से लेकर 09 सितम्बर, 2024 तक
डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन कब से कब तक होगा 30 अगस्त, 2024 से लेकर 07 सितम्बर, 2024 तक

अगर आती है किसी प्रकार की समस्या तो करें यह काम?

प्रमाण-पत्रों का सत्यापन करा नामांकन ले सकेंगे। प्रो मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों को नामांकन कराने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर लगातार कार्य कर रहा है।

अभ्यर्थी किसी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9431041694 अथवा ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि राज्य के 14 विश्वविद्यालयों के कुल 341 बीएड संस्थानों की कुल 37 हजार 300 सीटों पर नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में सफल एक लाख 16 हजार 817 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया है।

इतना लगेगा B.ED Admission के लिए Fees?

दोस्तों ऑफिशल नोटिस से यह जानकारी मिली है कि जो भी उम्मीदवार B.Ed में दूसरे चयन सूची के आधार पर नामांकन करवाते हैं उन्हें ₹3000 देने होंगे यानी जिस समय आप नामांकन के लिए आवेदन करेंगे उसे समय आपको ₹3000 ऑनलाइन पे करना होगा.

Required Documents For Counselling of Bihar B.ED 2nd Merit List 2024?

  • परीक्षार्थी का आधार कार्ड,
  • 10वीं कक्षा अंक पत्र एंव प्रमाण पत्र,
  • 12वीं कक्षा का अंंक एंव प्रमाण पत्र,
  • स्नातक का अंक पत्र व प्रमाण पत्र,
  • सी.एल.सी सर्टिफिकेट,
  • Bihar B.ed, 2024 का एडमिट कार्ड ,
  • Bihar B.ed 2024 का रिजल्ट व स्कोर कार्ड,
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • 8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो को आपको  काउंसलिंग  के लिए तैयार रखना होगा ताकि आप आसानी से  काउंसलिंग  की प्रक्रिया को सम्पन्न कर सकें।

How to check Online Name on B.ED Admission 2nd Merit List 2024?

यदि आप भी बेड में नामांकन के लिए दूसरी सूची में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो नीचे बताएंगे प्रक्रिया को फॉलो करें जहां से आप अपने नाम को चयन सूची में देख सकते हैं-

  • B.ED Admission 2nd Merit List 2024 मैं नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट को Visit करें, जिसका Link नीचे Table में दिया गया है.
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको नोटिस के Section में जाना होगा,
  • अब यहां पर आपके ऊपर में ही B.ED Admission 2nd Merit List 2024 डाउनलोड का विकल्प मिलेगा.
  • इसी डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने बीएड एडमिशन के दूसरे चयन सूची डाउनलोड हो जाएंगे.
  • अब इस सूची में नाम चेक करने के लिए आप अपने Registration Number का उपयोग कर सकते हैं.
  • जैसे ही आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करेंगे तो आपका नाम दिखा दिया जाएगा.

आप कुछ इस प्रक्रिया के माध्यम से दूसरे चयन सूची में बेड नामांकन के लिए नाम चेक कर सकते हैं जिसमें आपको किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी.

Important Dates

Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
Direct Link To Download Bihar B.ED 2nd Merit List 2024 Click Here ( Link Will Active On 13th August, 2024)

Important Notices

Conclusion

दोस्तों इस लेख से यही निष्कर्ष निकलता है कि इस लेख में जो भी जानकारी दी गई इस जानकारी के माध्यम से आप नामांकन सूची में अपने नाम को भी चेक कर सकते हैं और साथ ही साथ अन्य जानकारी भी ले सकते हैं तो मैं आशा करता हूं आपको आज का या लेख अच्छा लगा होगा तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ एवं संबंधी ग्रुप में शेयर जरूर करें,

साथ ही साथ अभी तक आप हमारी टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन नहीं हुए हैं तो आप जरुर जुड़े ताकि आपको इसी प्रकार का लेख मिलते रहे और आप उसका लाभ प्राप्त कर सके. धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top