How to earn money online for students without investment : नमस्कार दोस्तों! क्या आपको पता है कि हर दिन youtube पर हजारों की संख्या में सभी दिन चैनल बनते हैं पर उनमें से 90% चैनल जो 5 से 10 वीडियोस अपलोड करने के बाद Inactive हो जाते हैं लेकिन सच तो ये है कि जो Channel पर Consistent बने रहते हैं वह टाइम देने के साथ-साथ Grow भी करते हैं और एक लॉयल ऑडियंस भी बिल्ड करते हैं.
दोस्तो मेरा नाम रितेश है और मैं आज के इस वीडियो में आपको कुछ Practical Tips के बारे में Dissension करेंगे जो आपको एक सक्सेसफुल youtuber बन सकते हैं.
इन 7 टिप्स से करें Earn money online free? |
1. How to defend the Niche?
- सबसे पहला स्टेप जो है वह अपनी Niche को Defines करना और यह Niche डिपेंड करेगा कि आप किस फील्ड में Expert हैं. ऐसा भी हो सकता है आपकी इंग्लिश Grammer अच्छी हो या फिर आप Pronunciation प्रोनंसिएशन अच्छे से सिखा सकते हैं जिस भी टॉपिक को आप पढ़ाना चाहते हैं.
- आप उसके हिसाब से अपने Video’s को प्लान कर सकते हैं इससे जो आपकी audience है वह समझ पाएगी कि आप उन्हें क्या सिखाना चाहते हैं और जैसे-जैसे आपका चैनल Grow करेगा आप अपने Subject में ही अलग-अलग टॉपिक्स को Explorer कर सकते हैं.
2.How to find content
- अब बढ़ते हैं अगले दूसरे स्टेप की तरफ जो है Content, शुरुआत में Equipment से ज्यादा आपको कंटेंट पर फोकस करना है अब यहां पर आप चाहे तो Simple Screen Recording से भी बढ़िया वीडियोस बना सकते हैं जिसमें आप पावर पॉइंट या फिर पीडीएफ को यूज करके अपने टॉपिक्स को Explain कर सकते हैं. इस तरह के Simple वीडियोस से आपका Content इजली एक्सेसिबल होगा और व्यूवर्स आपके कंटेंट को इजली समझ पाएंगे.
- अगर आप प्रोनंसिएशन के लेसंस देना चाहते हैं तो आप बिना किसी एडिटिंग के बस कैमरे के सामने वर्ड्स को प्रोनाउंस करके बता सकते हैं जितना आप नेचुरली इस चीज को एक्सप्लेन करेंगे उतना ही इफेक्टिव आपका वीडियो होगा जिस तरह से आप क्लासरूम में बताते हैं बिल्कुल वैसे ही आप यहां पर भी अपनी चीजों को एक्सप्लेन कर सकते हैं.
3.How to Planning Your Content?
- बढ़ते हैं अगले तीसरे स्टेप की तरफ जो है Planning Your Content, आपको चैनल पर कंसिस्टेंट और ऑर्गेनाइज रहना है ना तो कंटेंट प्लानिंग बहुत जरूरी है आपका इनिशियल कंटेंट क्या होगा? वो कौन से टॉपिक्स होंगे? यह आप पहले डिसाइड करेंगे इसे हम एग्जांपल से समझे तो अगर आप एक इंग्लिश टीचर हैं तो पहले आप Grammer Lessons पर फोकस कर सकते हैं तो जो आपके पहले 10 वीडियोस होंगे उनके टॉपिक्स आप कुछ इस तरह से बना सकते हैं.
- जैसे कि Comman mistake Tenses How to Improve Your Vocabulary Eights? इस तरह से आप अपने वीडियोस को प्लान कर सकते हैं ऐसा करने से आपका चैनल स्ट्रक्चर्ड लगेगा और व्यूवर्स को पता होगा कि उन्हें आपके चैनल पर क्या सीखने को मिलेगा और याद रहे एक कंसिस्टेंट स्केड्यूल आपको मेंटेन करना है आपका जो वीडियो है वह हफ्ते में अगर एक बार आ रहा है तो कोई भी एक Day आपका फिक्स होना चाहिए?
- जैसे कि आप Wednesday को, Thursday को या किसी अन्य दिन भी कर सकते हैं लेकिन उस दिन आपको वीडियो अपलोड करना ही है इससे जो आपकी ऑडियंस है वह एंगेज रहेगी और आपके हर न्यू अपलोड Video’s का wait करेगी.
अब ITI में भी शुरू हुई शॉर्ट टर्म कोर्सेज, 10वी 12वी पास छात्रों को मिलेगा लाभ : ITI 2024 Courses
4.Optimize Your Video for Search?
- अब अगला चौथा पॉइंट है Optimize Your Video for Search? आपका वीडियो जितना ऑप्टिमाइज्ड होगा उतना ज्यादा लोग उसे सर्च कर पाएंगे वीडियो का टाइटल डिस्क्रिप्शन और टैग्स में आपको रिलेवेंट कीवर्ड्स को ऐड करना है, इसे हम एक एग्जांपल से समझे तो सपोज आप अलजेब्रा के किसी टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं तो उसका टाइटल आप सर्च फ्रेंडली रख सकते हैं ऐसा जिसे लोग ज्यादा सर्च करते हैं.
- जैसे कि आप लिख सकते हैं Easy Algebra Tips for Beginners? या फिर how to solve this thing? जो जनरली चैप्टर्स के टाइटल्स होते हैं उनको as it is लोग टाइप करके सर्च नहीं करते हैं बल्कि Easy way to understand this Simple way to understand this How to solve this thing तो इस तरह से आपको अपने टाइटल्स को रखना है इसके साथ-साथ Thumbnails पर भी आपको बहुत अच्छे से फोकस करना है.
5. how to make Catche Thumbnail?
- अगले पांचवें पॉइंट पर आते हैं और वह है कि एक कैची Thumbnail Viewers के अटेंशन को ग्रैब करती है और वीडियो के सीटीआर जो कि थ्रू रेट है उसको इंप्रूव करती है और इसके लिए आप Canva जैसे Free tools का Use कर सकते हैं. Canva से कैसे Attractive और Professional Thumbnails बनाते हैं इस प्रोसेस को सीखने के लिए आप इस ट्यूटोरियल वीडियो को जरूर देखें.
6.Engaging with your audience?
बढ़ते हैं अगले छांटे स्टेप की तरफ जो है Engaging with your audience? वीडियोस अपलोड कर देने से आपका काम पूरा नहीं हो जाता है इसके बाद भी आपको कोशिश करनी है अपने ऑडियंस के साथ एक कनेक्शन बनाने की उन्हें एंगेज करने की और यह आप कर सकते हैं वीडियो के कमेंट सेक्शन में कोशिश करें जो वीडियो में कमेंट्स आते हैं उनको आप रिस्पॉन्ड करें इससे आप अपने ऑडियंस के साथ ज्यादा अच्छे से कनेक्ट कर सकते हैं और यह प्रैक्टिस मैं भी अपने चैनल पर करता हूं.
जहां वीडियो में आपकी कमेंट्स में अगर कोई सिंपल सा क्वेश्चन है तो उसका आंसर मैं वहीं दे देता हूं उससे रिलेटेड वीडियो है तो उसे शेयर कर देता हूं और अगर पॉसिबल होता है तो उस पर एक पूरा वीडियो भी क्रिएट कर देता हूं. तो कमेंट्स एक ऐसा माध्यम है जिसकी हेल्प से मैं आप सभी के साथ कनेक्ट कर पाता हूं तो यह थे कुछ प्रैक्टिकल टिप्स जो आपको अपना एजुकेशनल youtube channel लंच करने में और उसे Successfully रन करने में मदद करेंगे.
Note = याद रखे जो भी Content आप Create करते हो वो Value Provide करें. और Consistently आपको अपने चैनल पर काम करना है तभी आप अपने चैनल पर Growth देख सकते हैं. अगर आपको यह लेख Helpful लगा है तो लाइक और शेयर जरूर करें और नए टॉपिक्स एवं ट्रिक्स के लिए Telegram & WhatsApp Channel में Join करना ना भूले. आपके कोई Questions या Suggestions हैं तो कमेंट्स में जरूर बताएं. thank you so much for reading see you in next articles.
Join Our Telegram Channel | Click Here |
Join Our Telegram Channel | Click Here |