LNMU Spot admission notice 2024 : नमस्कार दोस्तों! जैसा कि आप सभी जानते हैं की 2024 में जो भी छात्र-छात्राएं कक्षा 12वीं बिहार बोर्ड हो या फिर किसी अन्य बोर्ड से पास किए हैं हुए स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था ऑनलाइन आवेदन करने के बाद प्रथम चयन सूची जारी की गई उसके बाद दूसरी चयन सूची जारी की गई अब जिन छात्रों का नामांकन होना था.
उन सभी छात्रों का नामांकन प्रथम और द्वितीय चयन सूची में हो गई लेकिन बहुत सारे ऐसी छात्र रह गए जिनका नामांकन ना ही प्रथम चयन सूची सूची से हुआ और ना ही द्वितीय चयन सूची से तो आखिर वह सारे छात्र छात्राएं अब नामांकन के लिए क्या करेंगे? तो ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा एक नोटिस जारी की गई जिसमें सपोर्ट नामांकन के लिए कुछ जानकारियां दी गई और उसके तहत भी क्पोर्ट नामांकन लिया गया अब इस समय फिर से ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा एक और नोटिस जारी की गई.
जिसमें यह बताया गया कि जो भी छात्र-छात्राएं सपोर्ट एडमिशन करवा लिए उसका नामांकन रद्द किया जाता है और अब फिर से तीसरी चयन सूची जारी की जाएगी जिसके आधार पर जितने भी बचे हुए छात्र-छात्राएं हैं हुए नामांकन करवा सकते हैं तो नामांकन के लिए फिर से ललित नारायण मिश्रा यूनिवर्सिटी के द्वारा एक नोटिस के माध्यम से तीसरी चयन सूची को जारी कर दिया जिसमें चयनित सभी छात्राओं ने नामांकन भी करवा लिए लेकिन बहुत सारे ऐसे भी छात्र-छात्राएं कुल मिलाकर बात करें तो 54000 छात्र-छात्राएं बच गए हैं जिनका नामांकन तीसरी सूची जारी होने के बाद भी नहीं हुई.
तो अब फिर से ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी द्वारा एक नोटिस जारी की गई जिम कई जानकारियां दी गई है और इसी नोटिस में तीसरी चयन सूची से नामांकित छात्राओं के लिए भी कुछ जानकारियां दी गई है तो आप यदि इसकी पूरी अपडेट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए LNMU Spot admission notice 2024 के लेख को अंत तक अवश्य पड़े ताकि आप इस तीसरी चयन सूची जारी होने के बाद अब जो नया एक नोटिस जारी की गई है उसके बारे में आप पूरे विस्तार से जान सकते हैं.
LNMU Spot admission 2024-28 ; Overview
University Namy | Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga |
Article Name | LNMU UG Spot Admission 2024-28 |
Article Type | Admission |
Syllabus | Under Graduation |
When will the process of spot admission start? | 11th August 2024 |
When will the admission process start for students applying online? | 13th August, 2024 |
Merit List Release Date | 14th August 2024 |
Admission Date | 16th to 20th August 2024 |
दाखिला किस आधार पर होगा? | पहले आओ – पहले पाओ |
Application Fees |
|
Official Website | Click Here |
Notice की पूरी जानकारी -LNMU Spot admission notice 2024?
सूचना : एतद् द्वारा निदेशानुसार सूचित किया जाता है कि चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर (प्रतिष्ठा), सत्र 2024-28 के तहत तृतीय चयन सूची से नामांकन के उपरान्त अभी भी लगभग 54 हजार छात्र विभिन्न विषयों में नामांकन से वंचित हैं तथा हजारों छात्र नामांकन हेतु ससमय ऑनलाईन आवेदन नहीं कर सके। अनामांकित छात्रों की अधिकाधिक संख्या के मद्देनजर माननीय कुलपति महोदय ने छात्र हित में नामांकन हेतु छात्रों को आवेदन करने का पुनः एक अवसर प्रदान किया है।
1. अतएव स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन हेतु इच्छुक छात्र/छात्रा जिन्होंने पूर्व में आवेदन नहीं किया हो वैसे छात्र मेजर विषय के रूप में जन्तु विज्ञान, इतिहास एवं हिन्दी को छोड़कर अन्य सभी विषयों में निर्धारित शुल्क के साथ रिक्त सीटों के विरूद्ध ऑनलाईन आवेदन दिनांक- 25.08.2024 (अपराह्न 11:00 बजे) से 31.08.2024 तक www.Inmu.ac.in पर कर सकते हैं। विषयवार रिक्तियों वाले महाविद्यालयों की सूची ऑनलाईन आवेदन के क्रम में डिस्प्ले होगा जिसमें से छात्र केवल एक महाविद्यालय का चयन करेंगे।
2. पूर्व में आवेदित अनामांकित छात्र/छात्रा अन्य विषयों में रिक्त सीटों के विरूद्ध बिना किसी शुल्क के पुनः ऑनलाईन आवेदन दिनांक 25.08.2024 (अपराह्न 11:00 बजे) से 31.08.2024 तक कर सकते हैं। ऐसे छात्र विश्वविद्यालय के नामांकन पोर्टल पर लॉग-इन करने हेतु अपने पूर्ववत आई-डी (Application I.D), यूजर आई डी (E-mail) एवं पासवर्ड (Password) का उपयोग करेंगे। विषयवार रिक्तियों वाले महाविद्यालयों की सूची ऑनलाईन आवेदन के क्रम में डिस्प्ले होगा जिसमें से छात्र केवल एक महाविद्यालय का चयन करेंगे।
नामांकन हेतु चतुर्थ चयन सूची दिनांक 02.09.2024 को विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.Inmu.ac.in पर प्रकाशित की जायेगी। चयनित छात्र/छात्रा आवंटित महाविद्यालय में दिनांक- 03.09.2024 से 07.09.2024 तक नामांकन करा सकते हैं।
नोटः- जन्तु विज्ञान, इतिहास एवं हिन्दी विषय के पूर्व आवेदित छात्र/छात्रा हीं केवल पुनः इन तीनों विषयों में रिक्त सीटों के विरूद्ध आवेदन कर सकते हैं।
जारी नोटिस का शॉर्ट निष्कर्ष 👇👇
दोस्तों इस नोटिस में या बताया जा रहा है कि जो भी छात्र-छात्राएं ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में बीए बीएससी और बीकॉम के तहत आवेदन किया और आवेदन करने के बाद तीसरी चयन सूची में नाम आने के बाद भी नामांकन छूट गई या फिर तीसरी चयन सूची में नाम नहीं आया तो वैसे उम्मीदवार फिर से बिना एक भी रुपया खर्च किए यानी अपने पहले ही पेमेंट कर दिया है तो अब आपको पेमेंट करने की कोई जरूरत नहीं है,
लेकिन आप अपने पुराने ईमेल आईडी पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से फिर से आवेदन करेंगे जिसके तहत अब चौथे मेरिट लिस्ट यानी चौथ चयन सूची जारी किया जाएगा जिसके तहत आप अपने हिसाब से कॉलेज का चयन करके उसमें नामांकन करवा सकते हैं.
Various Course Wise Required Qualification For LNMU UG Spot Admission 2024?
Course | Required Educational Qualification |
B.A Honours |
|
B.Com Honours |
|
B.Sc Honours |
|
B.A General |
|
B.Com General |
|
B.Sc General |
|
Important Links
Apply Online for Spot Admission 2024 | Click Here |
Application Login | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhtasApp | Click Here |