16 july current affairs for ssc, upsc, banking, ibps, railway etc. – stbexam.info

16 july current affairs

16 July 2024 Current Affairs ; आज के करंट अफेयर्स में आपका हार्दिक अभिनंदन/वंदन हैं! आप यदि Banking, Railway, SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, UPSC, BPSC, SBI PO, SBI Clerk, IBPS PO, IBPS Clerk, IBPS RBI PO, LIC AAO, NICL AO और UIIS AO जैसी किसी भी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए Stbexam.info Website लेकर आया हैं,

परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी जो आपके लिए काफी मददगार होगी, इस Website के माध्यम से आपको देश-विदेशों के Daily current affairs से जुड़ी जानकारी और इसका PDF File Provide कराया जाएगा, जिससे आपको परीक्षा में आने वाले करंट अफेयर से जुड़ी समाचार को जानने में मदद मिल सकती हैं|

16 July Current Affairs 2024

Q. हाल ही में कौन पहले ऑडियो विजुअल मनोरंजन शिखर सम्मेलन ‘वेव्स’ की मेजबानी करेगा?

a. दिल्ली

B. गोवा

c. महाराष्ट्र

d. इनमें से कोई नहीं

  • 30 मई को गोवा का स्थापना दिवस मनाया गया है.
  • ‘इंडिया एनर्जी वीक 2024’ का आयोजन गोवा में किया गया. गोवा में 10वीं शताब्दी का कदंब शिलालेख मिला है.
  • गोवा के ‘काजू’ को GI Tag मिला है.
  • गोवा के मुख्यमंत्री ने ‘स्वयंपूर्ण ई बाजार’ लांच किया.
  • भारत का पहला लाइटहाउस उत्सव गोवा में हुआ है.
  • गोवा सरकार ने अपने सरकारी अस्पतालों में IVF ट्रीटमेंट फ्री किया है.
Q. हाल ही में किस देश का iSpace राकेट लांच होने के कुछ देर बाद विफल हो गया है?

a. रूस

B. चीन

c. जापान

d. इनमें से कोई नहीं

  • चाँद के अँधेरे हिस्से से मिट्टी लाने वाला पहला देश चीन बना है.
  • ली डेरेन & जू किकुन ने चीन का शीर्ष विज्ञान तकनीक पुरस्कार जीता है.
  • चीन का परमाणु शस्त्रागार बढ़कर भारत से तीन गुना हो गया है.
  • चीन के वैज्ञानिकों ने सौर घूर्णन का नया पैटर्न खोजा है.
  • भारत सरकार चीन की सीमा पर सड़क बनाने के लिए प्रति किमी 02 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
Q. हाल ही में ‘साइबर सुरक्षा सम्मेलन’ कहाँ आयोजित किया गया है?

a. मुंबई

b. बेंगलुरु

C. नई दिल्ली

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में किस देश के खिलाड़ी जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है?

a. न्यूजीलैंड

B. इंग्लैंड

c. ऑस्ट्रेलिया

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने NEVA फंडिंग और जेट खरीद को मंजूरी दी है?

a. महाराष्ट्र

b. आंध्र प्रदेश

C. मध्य प्रदेश

d. इनमें से कोई नहीं

  • पेंच टाइगर रिजर्व ने वनाग्नि के लिए पहली उन्नत AI प्रणाली शुरू की है.
  • मध्य प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में एक PM कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस की स्थापना को मंजूरी दी.
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा का शुभारंभ किया है.
  • मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने मंत्रियों के आयकर भुगतान की सरकारी व्यवस्था समाप्त कर दी है.
  • मध्य प्रदेश सरकार ने दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दी है.
  • ‘गांधी सागर वन्यजीव अभ्यारण्य’ मध्य प्रदेश में हैं.
  • न्यायमूर्ति ‘सत्येन्द्र सिंह’ को मध्य प्रदेश का लोकायुक्त नियुक्त किया गया.
Q. हाल ही में नीति आयोग बे ‘वित्त वर्ष 2025’ में भारत की GDP वृद्धि कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?

a. 6.9%

b. 6.4%

C. 07%

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में किसे प्रतिष्ठित हंस वॉन हेंटिग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

a. डॉ ऊषा ठाकुर

B. के. चोकलिंगम

c. सोपना कलिंगल

d. इनमें से कोई नहीं

  • होम्योपैथी में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ अर्पित चोपड़ा को उत्कृष्टता पुरस्कार मिला है.
  • सोपना कलिंगल ने ‘स्पाइस अवार्ड 2024’ जीता है.
  • म्यूनिख फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से केट विंसलेट को सम्मानित किया गया है.
  • पी गीता ने नारीवादी अध्ययन के लिए प्रथम ‘के सरस्वती अम्मा पुरस्कार’ जीता है.
  • सोमालिया की महिला मीडिया ‘बिलेन’ ने वैश्विक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पुरस्कार जीता है.
  • ‘PEN पिंटर पुरस्कार 2024’ से अरुंधती रॉय को सम्मानित किया गया है.
  • संजना ठाकुर ने 2024 का राष्ट्रमंडल लघु कथा पुरस्कार जीता है.
  • डॉ उषा ठाकुर 12वें ‘विश्व हिंदी सम्मान’ से सम्मानित हुयीं हैं.
Q. हाल ही में स्थानीय समुदाय की मदद से जैव विविधता दर्ज कराने वाला पहला राज्य कौनसा बना है?

a. सिक्किम

B. केरल

c. नागालैंड

d. इनमें से कोई नहीं

  • पहला अंतर्राष्ट्रीय डेयरी फेडरेशन एशिया प्रशांत शिखर सम्मेलन कोच्चि में आयोजित हुआ है.
  • केरल की विधानसभा ने राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया है.
  • UNESCO की सूची में भारत का पहला साहित्यिक शहर कोझिकोड बना है.
  • केरल के कोझिकोड में 25 से 28 जुलाई तक ‘मालाबार नदी महोत्सव 2024’ का आयोजन किया जाएगा.
  • केरल सरकार ने एक नई ई गवर्नेस पहल K-स्मार्ट को लांच किया.
  • भारत की सबसे तेज सौर इलेक्ट्रिक नाव ‘बाराकुडा’ केरल में लांच की गयी.
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केरल में लक्ज़री जहाज ‘क्लासिक इंपीरियल’ का शुभारंभ किया.
  • केरल में पारुमला पेरुन्नल उत्सव मनाया गया.
  • 01 दिसंबर को नागालैंड का ‘राज्य दिवस’ मनाया जाता है.
  • हॉर्नबिल महोत्सव 2023 नागालैंड में मनाया गया
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने नागालैंड के पहले मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया.
  • आधार से जुडा जन्म पंजीकरण शुरू करने वाला पूर्वोत्तर का पहला राज्य नागालैंड बना.
  • फांगनोन कोन्याक राज्यसभा की अध्यक्षता करने वाली नागालैंड की पहली माहिला सांसद बनीं हैं.

 

Q. हाल ही में फ़िनलैंड ने किस देश से आने वाले शरणार्थियों पर रोक लगाने के लिए क़ानून पारित किया है?

a. किर्गिस्तान

B. रूस

c. उज्बेकिस्तान

d. इनमें से कोई नहीं

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ दिया गया।
  • रूस के उपग्रह के टूटने से ISS और अंतरिक्ष यातायात को ख़तरा बढ़ा है.
  • रूस देश भारत का शीर्ष तेल आपूर्तिकर्ता बना है.
  • BRICS गेम्स 2024 का आयोजन रूस में किया जा रहा है.
  • रूस के राष्ट्रपत्ति 24 साल बाद नार्थ कोरिया पहुंचे.
  • रूस तालिवान को आतंकवादी सूची से हटाएगा.
  • रूसी अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनोनेंको (Oleg Kononenko) ने 1000 से अधिक समय तक अंतरिक्ष में रहने के साथ ही अंतरिक्ष में सबसे अधिक समय बिताने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
Q. हाल ही में मई 2024 में भारत की औद्योगित उत्पादन दर बढ़कर कितना प्रतिशत हो गयी है?

a. 5.2%

b. 4.5%

C. 5.9%

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में कृषि स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार कौनसा फंड लांच करेगी ?

A. AgriSURE

b. AgriNIRMAN

c. AgriHELP

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ इंडियन न्यूज़पेपर्स सोसाइटी टावर्स का उद्घाटन किया है?

a. पुणे

B. मुंबई

c. नई दिल्ली

d. इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में नौकरियां प्रदान करने के लिए किस राज्य सरकार ने IT सक्षम युवा योजना को मंजूरी दी?

a. बिहार

b. उत्तराखंड

c. हरियाणा

d. इनमें से कोई नहीं

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ‘वन मित्र’ योजना शुरू की है.
  • ‘भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2023’ फरीदाबाद हुआ है.
  • हरियाणा ने पहली बार ‘विजय हजारे ट्रॉफी’ का खिताब जीता है.
  • हरियाणा सरकार ने अभिनेत्री मीता वशिष्ठ को मनोरंजन नीति परिषद् का अध्यक्ष नियुक्त किया.
  • हरियाणा के नए DGP शत्रुजीत कपूर बने हैं.
  • हरियाणा सरकार ने विधुर, अविवाहित लोगों के लिए मासिक पेंशन की घोषणा की.
Q. हाल ही में कौनसा देश समुद्री संरक्षण पर उच्च सागर संधि पर हस्ताक्षर करेगा?

a. ईरान

b. बांग्लादेश

C. भारत

d. इनमें से कोई नहीं

  • भारत अपने संपूर्ण जीव जंतुओ की सूची तैयार करने वाला पहला देश बना है.
  • FATF ने भारत को अनुवर्ती श्रेणी में रखा है.
  • भारत दुनियां का तीसरा सबसे बड़ा एयरलाइन मार्केट बना है.
  • भारत और कंबोडिया के बीच सीधी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू हुयी है.
  • भारत दुनियां में नाइट्रस ऑक्साइड का दूसरा सबसे बड़ा उत्सर्जक बना है.
  • भारत बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ की मेजबानी करेगा.
Q. हाल ही में किस भारतीय महिला पायलट ने पिच ब्लैक सैन्य अभ्यास में भाग लेकर इतिहास रच दिया है?

a. शिवांगी सिंह

B. भावना कंठ

c. ज्योत्स्ना बेदी

d. इनमें से कोई नहीं

भारतीय वायु सेना (आईएएफ़) की टुकड़ी द्विवार्षिक पिच ब्लैक सैन्य अभ्यास में भाग लेने के लिए रॉयल ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना के डार्विन हवाई अड्डे पर उतरी है। पहली बार, भावना कंठ, 1 जो एसयू – 30 एमकेआई (Su-30MKI) लड़ाकू विमान उड़ाने वाली आईएएफ़ की पहली महिला पायलट हैं, पिच ब्लैक अभ्यास में भाग ले रही हैं।

सारांश

प्यारे साथियों! आप सभी को इस वेबसाइट (Stbexam.info) के माध्यम से प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे करंट अफेयर्स से जोरी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी, इसलिए आप सभी इस वेबसाइट को रोजाना 8:00 बजे विजिट अवश्य करें. साथ ही साथ में आपको बता दूं आप इसका पीडीएफ फाइल को इस वेबसाइट (Stbexam.info) के WhatsApp और Telegram चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है.

Join Us

WhatsApp Group Click Here
Telegram Group Click Here
Facebook Page Click Here
Instagram Profile Click Here
YouTube Channel Click Here
Website Home Page Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top