ssc stenographer grade c & d recruitment 2024 : Apply Online, Syllabus, Exam Pattern, Dates Overall Information

ssc stenographer grade c & d recruitment 2024

ssc stenographer recruitment 2024 : नमस्कार दोस्तों! आप सभी के लिए बेहद ही खुशखबरी और सामने आ रही है कि जो भी छात्र-छात्राएं कर्मचारी चयन आयोग में स्टेनोग्राफर के पदों पर नौकरी प्राप्त करना चाहते थे उन सभी छात्राओं के लिए खुशखबरी है कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है, जिसकी पूरी लाइव अपडेट आप सभी को इस लेख (ssc stenographer grade c & d recruitment 2024) में प्रदान की गई है तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े ताकि आप कर्मचारी चयन आयोग के तहत जारी की गई स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती की पूरी प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं.

मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि ssc stenographer grade c & d recruitment 2024 के तहत आवेदन की प्रक्रिया को 26 जुलाई 2024 से शुरू कर दिया गया है और इसकी अंतिम तिथि 24 अगस्त 2024 तक है तो आप इस बीच में निश्चित रूप से स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निश्चित रूप से करें क्योंकि अबकी बार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा काफी पदों पर भर्ती ली जाएगी.

ssc stenographer recruitment 2024 : Important Information

Post Name  ssc stenographer grade c & d recruitment 2024
Department SSC (Staff Selection Commission)
Number Of vacancy 2006
Apply Mode  Online
Qualification  12th pass
Apply Start Dates  26.07.224
Apply End Dates 24.08.2024
Job Location All india
Official Website Click Here
Official Telegram Join Now

Important Dates

Events Dates
Apply Online Start Dates 26.07.2024
Apply End Dates 24.08.2024
Payment Recipt ……………

ssc stenographer grade c & d recruitment 2024 : Eligibility Criteria

  • इसकी योग्यता की बात की जाए तो मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
  • स्टेनोग्राफर ग्रुप सी का सर्टिफिकेशन है की अंग्रेजी में 40 मिनट और हिंदी 55 मिनट की स्पीड से टाइपिंग होना आवश्यक है.
  • स्टेनोग्राफर ग्रुप डी का सर्टिफिकेशन में अंग्रेजी 50 मिनट और हिंदी 65 मिनट की टाइपिंग स्पीड होना आवश्यक है.

Age Limit for ssc stenographer grade c & d recruitment 2024

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष
  • ग्रुप डी के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष,
  • ग्रुप सी के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष होना,
  • वैसे तो कोटी के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

Application Fee : ssc stenographer grade c & d recruitment 2024

आवेदन शुल्क की भुगतान जो हैं वह ऑनलाइन के माध्यम से की जाएगी.

Cateogary Fees
General / OBC 100 rs
SC / ST / PH / Female 000

How to Apply Online for ssc stenographer grade c & d recruitment 2024?

यदि आप कर्मचारी चयन आयोग के तहत जारी नोटिफिकेशन स्टेनोग्राफर के पद पर चयनित के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे की प्रक्रिया आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि नीचे की प्रक्रिया में आपको आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बताई गई है जो कि इस प्रकार से है-

  • ssc stenographer grade c & d recruitment 2024 के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा,
  • होम पेज पर आपको New User Register Now का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा,
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा और सबमिट के ऑप्शन पर अंत में क्लिक करें,
  • सबमिट करने के बाद आपके Login ID एवं Password प्राप्त हो जाएगी जिसे आप अपने पास सुरक्षित रख ले.
  • इसी Ligin ID और Password के माध्यम से पोर्टल पर फिर से लॉगिन करें.
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने stenographer grade c & d recruitment 2024 का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा,
  • उसी डैशबोर्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा,
  • अब इस आवेदन फार्म को ध्यानपूर्वक भरने के बाद मांगी गई दस्तावेज को ऑनलाइन स्कैन करके अपलोड कर दे.
  • दस्तावेज को स्कैन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा,
  • अब पेमेंट करने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रसीद ओपन हो जाएगी,
  • अब इस रसीद को Download करके अपने पास सुरक्षित रख ले.

अंत में आप इन्हीं सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करके बिल्कुल ही आसानी से कर्मचारी चयन आयोग स्टेनोग्राफर के पद पर भारती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

SSC Stenographer Recruitment 2024- Exam Pattern 

विषय  प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक
सामान्य बुद्धिएवं तर्क 50  50 
सामान्य जागरूकता 50 50
अंग्रेजी भाषा तथा समझ 100  100 
  • परीक्षा की अवधि:-2 घंटे
  • प्रश्न पत्र केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार का बहुविकल्पीय होगा
  • प्रशन अंग्रेजी तथा हिंदी दोनों में पूछे जाएंगे
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन नेगेटिव मार्किंग होगी
  • इसलिए अभिव्यक्ति को सलाह दी जाती है कि प्रश्नों को उत्तर देते समय इस बात का ध्यान रखें.

Important Links

Apply Online Link Registration || Login
Official Notification Click here
Official Website Click here
More Govt. Job Click here

सारांश

दोस्तों आज की इस लेख (ssc stenographer grade c & d recruitment 2024) में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की गई स्टेनोग्राफर नोटिफिकेशन की पूरी जानकारी आप सभी को इस लेख में दिया गया. मैं आशा करता हूं आप सभी को इस लेख को पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार की मन में प्रश्न नहीं रहा होगा.

यदि किसी प्रकार की प्रश्न आता है या फिर कोई भी समस्या इसमें आपको ऑनलाइन करने के तहत आती है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे और मैं आपको उस कमेंट का रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे. साथ ही साथ में आपको बता दूं नीचे टेलीग्राम और व्हाट्सएप का लिंक है उसे ग्रुप में भी आप निश्चित रूप से जुड़े जहां से आप इसी तरह के लेख (ssc stenographer grade c & d recruitment 2024) को पढ़कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top