Successful बनने के बजाय, क्यों हार रहे हैं लोग -Why are you losing? 

Why are you losing

Why are you losing : सभी लोग अपने जीवन में एक Successful इंसान बनना चाहते हैं लेकिन वह Successful इंसान बनने की बजाय किसी भी काम को करने से हार जाते हैं, आखिर यह क्यों होता है तो चलिए आज के इस लेख (Why are you losing) में हम आपको यह बताते हैं कि कि आपको सक्सेसफुल बनने के बजाय हार क्यों रहे हैं.

आखिर क्यों Successful बनने से पहले हार रहे हैं लोग -Why are you losing?

1. आप हर इसलिए रहे क्योंकि आपका Time Table Fix नहीं है!

आज तक जितने भी बड़े-बड़े लोग एक सक्सेसफुल इंसान बने हैं वह सभी कहते हैं कि आप जिस भी काम को करना चाहते हैं या फिर आप आगे बढ़ाने को सोच रहे हैं, तो सबसे पहले आप अपना गोल सेट कीजिए आप अपना एक टाइम टेबल बनाइए और उसे टाइम टेबल को फॉलो करके आप आगे बढ़िया तभी आप एक सक्सेसफुल इंसान बनने के लिए आगे चल सकते हैं.

विश्व के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स और काफी सारे बड़े-बड़े महान लोग जैसे रतन टाटा, मुकेश अंबानी, एलॉन मुस्क जैसे कई सारे लोग यह कहे हैं कि जब कोई इंसान अपना एक टाइम टेबल बनाकर और उसे टाइम टेबल को एक सही समय से फॉलो करता है, तो वह एक सफल इंसान बनने के राह पर चल रहा है और वह इंसान आगे चलकर एक सफल इंसान भी बन सकता है.

 

2. अपने लाइफ का एक Goal सेट करो.

जितने भी लोग सक्सेसफुल होते हैं. वह यही कहते हैं कि एक गोल्ड सेट होना बहुत ही जरूरी होता है. आप क्या करना चाहते हैं उसका एक लिस्ट बनाया और उसे लिस्ट को पूरा करने के लिए मेहनत कीजिए तभी आप एक सफल इंसान बनेंगे और आप जो चाहेंगे. वह आपको मिलेगा हमने सोनू शर्मा सर का वीडियो देखे थे, जिसमें उन्होंने बताया था, कि हमने एक जीवन का लिस्ट तैयार किया और उसमें हमने 10 सालों की गोल्ड सेट की है कि इस 10 साल के अंतर्गत हमें इन सभी चीजों को करना है.

उसे 10 साल के चीज को यह किया कि हमें एक साल में इन सभी को कैसे पूरा करना है और इस एक साल में पूरा करने के लिए हमने मेहनत किया और आज हम इस मुकाम पर हैं, तो जिस तरह सोनू शर्मा सर ने मेहनत किया और अपने लाइफ के लिए एक लिस्ट तैयार किए एक गोल तैयार किया. ठीक उसी तरह आप लोग भी अपने लाइफ का एक लिस्ट बनाया और यह उसमें लिखिए कि आपको कब तक में क्या करना है और इस लिस्ट से आपको मेहनत भी कीजिए.

First Attempt में ही IAS बनोगे, बस ये काम कर लो -IAS in first attempt

3. अपनी जरूरत को पूरा करो

मैं आपको बता देना चाहता हूं. आपने जिस भी चीज को पूरा करने के लिए सोचा है उसे आप जरूर पूरा करो क्योंकि जब आप किसी चीज को पानी के लिए मेहनत करते हैं तो वह चीज आपको जरूर मिलती है. जिसे आप चाहते हैं यदि आपको अमीर बनना है, तो अमीर बनने के लिए क्या जरूरत है उन चीजों को आप पूरा करें या फिर आप एक अच्छे इंसान बनना चाहते हैं तो उसके लिए क्या करना होता है. उन सभी चीजों को पूरा करो आप जरूर एक सफल इंसान बनेंगे.

4. लगातार मेहनत करो

जब आप किसी चीज को पाने के लिए लगातार मेहनत करते हैं, तो वह चीज आपको जरूर मिलती है. जैसे कि आपको बता दूं मांझी जैसे इंसान जो 23 साल मेहनत करने के बाद पहाड़ को तोड़कर वहां पर एक सड़क बना दिया. ठीक इस तरह आप भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए लगातार मेहनत कीजिए यदि आप खुद लगातार मेहनत कर सकते हैं, तो आपके लिए आपका सपना पूरा करने से कोई नहीं रोक सकता इसलिए आप अपने जरूरत के चीजों को पूरा करने के लिए लगातार मेहनत करते रहिए आपको जरूर वह चीज मिलेगी.

रात को सोने से पहले करें य़ह Visualization, जो सोचोगे वह पाओगे -Do this Visualization just before sleep?

5. अपना दिमाग कंट्रोल में रखो

आज करके लोगों का हारने का मुख्य कारण है, कि वह अपने दिमाग को कंट्रोल नहीं कर पता है बल्कि दिमाग उसे कंट्रोल कर लेता है. आज तक जितने भी लोग सक्सेसफुल हुए हैं उन सभी ने कहा है, कि जो लोग अपने दिमाग को अपने कंट्रोल में रख लिया वह आधा सक्सेसफुल तभी हो जाता है और आधे सक्सेसफुल बनने के लिए थोड़ा सा ही मेहनत करना होता है,

तो आप जरूर अपने मन को कंट्रोल रखें फालतू की चीजों में अपने दिमाग को ना लगे और सही जरूरत के चीजों में अपना दिमाग लगाए, ताकि आपको एक सफलता मिल सकती है एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था. आप अपने दिमाग को जल्दी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे बल्कि भले ही आप अपने आदतों को सही कर सकते हैं.

6. अपने आप पर कम करो और आइडिया लो

किसी भी व्यक्ति को अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए खुद ही मेहनत करना होता है जब वह इंसान अपने खुद के लिए मेहनत करता है तो उसे वह चीज मिलता है. जो वह चाहता है और यह एकदम सत्य है क्योंकि आज तक जितने भी लोग कुछ पाना चाहे थे तो उन्हें उसे चीज को पाने के लिए अपने खुद पर काम किया और खुद पर काम करने के बाद उसे वह चीज मिला और आज वह एक सक्सेसफुल इंसान बना हुआ है.

सफल Students के 8 गुण -8 Super Qualities Of Successful Students?

7. अपने काम को कल पर मत डालो

आज करके इंसान को देखते हैं कि सोचता है कि आज के काम को हम कल सुबह कर लेंगे कल के सुबह के काम को परसों कर लेंगे परसों के काम को अगले दिन कर देंगे. इसी तरह से उसका काम धीरे-धीरे ज्यादा होते जाता है और एक ऐसा समय आता है जब वह कुछ नहीं कर पाते हैं तो यदि आपको एक सफल इंसान बनना है आप अपनी जरूरत को पूरा करना चाहते हैं तो किसी भी काम को कल पर मत डालो ताकि आपके साथ भी ऐसा ना हो कि एक ऐसा समय आ जाए जब आप कुछ नहीं कर पाएंगे.

अगर इन 12 जगहों पर रहते हैं चुप तो जीवन बदल जाएगा -Buddhist Story on Silence?

सारांश

प्यारे साथियों आज के इस लेख (Why are you losing) में हम आपको यह बताएं कि लोग क्यों हार जाते हैं मैं आशा करता हूं. आज के इस लेख (Why are you losing) में जो भी जानकारी दी गई वह सभी जानकारी आपको पसंद आया होगा इसके लिए आप सभी अपने दोस्तों के साथ इस लेख को शेयर जरूर किए होंगे और साथ ही साथ आपको बता दूं यदि आप इसी तरह के लेख (Why are you losing) को पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट (Stbexam.info) को रोजाना विजिट अवश्य करें ताकि आपको अलग-अलग तरह के आर्टिकल मिल सके और उससे आप लाभ प्राप्त कर सके.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top