08 April Current Affairs, Daily Current Affairs, Current Affairs in Hindi

08 April Current Affairs

08 April Current Affairs, Daily Current Affairs, Current Affairs in Hindi

08 April Current Affairs : आज के करंट अफेयर्स में आपका हार्दिक अभिनंदन/वंदन हैं! आप यदि Banking, Railway, SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, UPSC, BPSC, SBI PO, SBI Clerk, IBPS PO, IBPS Clerk, IBPS RBI PO, LIC AAO, NICL AO और UIIS AO जैसी किसी भी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए Stbexam.info Website लेकर आया हैं, परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी जो आपके लिए काफी मददगार होगी! इस Website के माध्यम से आपको देश-विदेशों के Daily current affairs से जुड़ी जानकारी और इसका PDF File Provide कराया जाएगा, जिससे आपको परीक्षा में आने वाले करंट अफेयर से जुड़ी समाचार को जानने में मदद मिल सकती हैं|

Note = आप सभी को बता दे ऊपर सारे प्रश्न दिए गए हैं और सारे प्रश्न के उत्तर आपको नीचे टेबल में दिए गए हैं। जहां से आप सभी प्रश्न के उत्तर को देख सकते हैं।

08 April Current Affairs

Q. हाल ही में जारी बिजनेस एनवायरमेंट रैंकिंग 2024 में भारत कौन से स्थान पर रहा है?

A) 50th

B) 51st ✔️

C) 52nd

D) 53rd

  • Business Environment Ranking को EIU ने जारी किया।
  • 1. Singapore
  • 2. Denmark
  • 3. US

 

Q. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया गया?

A) 6 अप्रैल ✔️

B) 5 अप्रैल

C) 4 अप्रैल

D) 3 अप्रैल

  • 1 अप्रैल = उत्कल दिवस
  • 2 अप्रैल = विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस
  • 4 अप्रैल = खदान जागरूकता दिवस
  • 5 अप्रैल = अंतरराष्ट्रीय अंतरात्मा दिवस
  • 5 अप्रैल = राष्ट्रीय समुद्री दिवस

 

Q. DRDO उड़ीसा के चांदीपुर के समान एक नया प्रशिक्षण केंद्र कहां बना रहा है?

A) तमिलनाडु

B) पश्चिम बंगाल ✔️

C) तेलंगाना

D) महाराष्ट्र

  • DRDO पश्चिम बंगाल के जुनूपोट गांव में नया प्रशिक्षण केंद्र बना रहा है।
  • जैसा कि आप सभी जानते हैं DRDO ने उड़ीसा के चांदीपुर में A5 और AP यानी अग्नि 5 और अग्नि P का परीक्षण किया था।
  • DRDO = Defence research & Development Organization

 

Q. हाल ही में दुनिया का सबसे शक्तिशाली रेजर ELI-NP किसने लांच किया?

A) रसिया

B) चीन

C) बुल्गारिया

D) रोमानिया✔️

  • ELI-NP = Extreme laser infrastructure nuclear physics
  • जिसे थेलस कंपनी ने बनाया है।

 

Q. हाल ही में 19वीं SCO सुरक्षा परिषद की बैठक किसकी अध्यक्षता में हुई है?

A) उजबेकिस्तान

B) ताजिकिस्तान

C) कजाकिस्तान ✔️

D) भारत

  • SCO की स्थापना 1966 को हुई थी।
Q. भारत सरकार अपना पहरा वाणिज्यिक कच्चे तेल का रणनीतिक भंडारण कहां विकसित करेगा?

A) कर्नाटक में ✔️

B) असम में

C) महाराष्ट्र में

D) केरल में

Q. हाल ही में किसे NCDFL (National Cooperative Dairy Federation of india Limited) का अध्यक्ष चुना गया है?

A) अनीशा शाह

B) समीर शाह

C) minesh शाह ✔️

D) जय शाह

  • NDDB (National Dairy Development Board) की स्थापना 1965 में हुआ जिसका मुख्यालय आनंद गुजरात में है।
Q. हाल ही में भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कि यूथ आइकॉन घोषित किया है?

A) अर्जुन कपूर

B) अनिल कपूर

C) आयुष्मान खुराना ✔️

D) रणवीर सिंह

 

Q. हाल ही में राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया गया?

A) 5 अप्रैल ✔️

B) 6 अप्रैल

C) 4 अप्रैल

D) 3 अप्रैल

Q. हाल ही में जारी FIDE रैंकिंग के अनुसार भारत के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी कौन है?

A) विश्वनाथ आनंद

B) अर्जुन एरोगेसी✔️

C) R प्रज्ञानानंद

D) D मुकेश

 

Q. हाल ही में सेनेगल के प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) Bassiro Diomaye Faye

B) Judith Suminwa Tuluka

C) Louis Montenegro

D) Osman Sonko ✔️

Q. अप्रैल 2024 में विश्व बैंक आर्थिक सलाहकार पैनल में किस भारतीय को शामिल किया गया?

A) संजय नायर

B) जॉय श्रीं दास वर्मा

C) राकेश मोहन ✔️

D) शेफाली शरण

 

Q. हाल ही में कैंसर के लिए भारत की पहली घरेलू जीन थेरेपी कहां से लांच की गई?

A) IIT – Hyderabad

B) IIT – Bombay ✔️

C) IIT – Delhi

D) IIT – Ropar

Q. हाल ही में नई पीढ़ी की बैलेंस्टिक अग्नि मिसाइल अग्नि प्राइम का परीक्षण कहां से किया गया?

A) तमिलनाडु

B) केरला

C) ओड़िशा✔️

D) राजस्थान

 

Q. हाल ही में 1000 मेगावाट की नवीनीकरण ऊर्जा क्षमता हासिल करने वाली पहली देसी कंपनी कौन सी है

A) Suzlon Energy

B) Adani Green Energy Limited ✔️

C) Tata Power Solar System

D) Reliance Green Energy Limited

Q. 1 अप्रैल 2024 में किस 15 वे CIDS विश्वकर्मा पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया?

A) SJVN ✔️

B) NTPC

C) REC

D) BEL

सारांश

प्यारे साथियों! आप सभी को इस वेबसाइट (Stbexam.info) के माध्यम से प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे करंट अफेयर्स से जोरी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी, इसलिए आप सभी इस वेबसाइट को रोजाना 9:00 बजे विजिट अवश्य करें. साथ ही साथ में आपको बता दूं आप इसका पीडीएफ फाइल को इस वेबसाइट (Stbexam.info) के WhatsApp और Telegram चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है.

Join Us

WhatsApp Group Click Here
Telegram Group Click Here
Facebook Page Click Here
Instagram Profile Click Here
YouTube Channel Click Here
Website Home Page Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top