20 April Current Affairs, Daily Current Affairs, Current Affairs in Hindi, Current Affairs Today

20 April Current Affairs

20 April Current Affairs, Daily Current Affairs, Current Affairs in Hindi, Current Affairs Today

20 April Current Affairs : आज के करंट अफेयर्स में आपका हार्दिक अभिनंदन/वंदन हैं! आप यदि Banking, Railway, SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, UPSC, BPSC, SBI PO, SBI Clerk, IBPS PO, IBPS Clerk, IBPS RBI PO, LIC AAO, NICL AO और UIIS AO जैसी किसी भी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए Stbexam.info Website लेकर आया हैं,

परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी जो आपके लिए काफी मददगार होगी, इस Website के माध्यम से आपको देश-विदेशों के Daily current affairs से जुड़ी जानकारी और इसका PDF File Provide कराया जाएगा, जिससे आपको परीक्षा में आने वाले करंट अफेयर से जुड़ी समाचार को जानने में मदद मिल सकती हैं|
20 April Current Affairs

Q. हाल ही में विश्व विरासत दिवस कब मनाया गया है?

A) 16 अप्रैल

B) 17 अप्रैल

C) 18 अप्रैल ✔️

D) 19 अप्रैल

  • 01 April = उत्कल दिवस
  • 02 April = विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस
  • 03 April = हिंदी रंगमंच दिवस
  • 04 April = अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस
  • 05 April = राष्ट्रीय समुद्री दिवस
  • 06 April = राष्ट्रीय हस्त निर्मित दिवस
  • 07 April = विश्व स्वास्थ्य दिवस
  • 09 April = CRPF सौर्य दिवस
  • 10 April = विश्व होम्योपैथी दिवस
  • 11 April = राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस
  • 12 April = मानव अंतरिक्ष उड़ान अंतर्राष्ट्रीय दिवस
  • 13 April = जलियांवाला बाग नरसंहार दिवस
  • 14 April = विश्व झागस रोग दिवस
  • 15 April = विश्व कला दिवस
  • 16 April = विश्व आवाज दिवस
  • 17 April = विश्व हीमोफिलिया दिवस
  • 18 April = विश्व विरासत दिवस

 

Q. हाल ही में कहां टाइगर on the पद्मा वोट का आयोजन किया गया है?

A) बांग्लादेश ✔️

B) नेपाल

C) श्रीलंका

D) भारत

  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने मुस्लिम देशों के लिए साझा मुद्रा की वकालत की है।
  • बांग्लादेश में दो दिवसीय नजरूल उत्सव शुरू हुआ है।
  • खांसी स्वतंत्रता सेनानी यू तिरोट सिंग की प्रतिमा का अनावरण ढाका में किया गया है।
  • बांग्लादेश ने Under- 19 एशिया कप का खिताब जीता है।
  • भारत और बांग्लादेश की नौसेना ने बंगासागर-23 का आयोजन किया है।

 

Q. हाल ही में DRDO द्वारा स्थापित भारतीय नौसेना के लिए मूल्यांकन केंद्र SPACE का उद्घाटन कहां किया गया है?

A) कोच्चि

B) मुंबई

C) इडुक्की (केरल) ✔️

D) इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में एप्पल और क्लीन मैक्स ने किस देश में नवीकरणीय ऊर्जा को आगे बढ़ाने के लिए समझौता किया है?

A) चीन

B) रूस

C) भारत ✔️

D) अमेरिका

  • भारत एशिया में सबसे अधिक विदेशी फंड का आकर्षण करता बना है।
  • दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक भारत बना है।
  • भारत के वैज्ञानिकों ने केले के छिलके से एक वुड ड्रेसिंग बनाई है।
  • भारत की पहली महिला रोबोट व्योममित्र अंतरिक्ष में उड़ान भरेगी।
  • हैनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में भारतीय पासपोर्ट 85 वे स्थान पर रहा है।
  • डेनमार्क ने भारत में हरित ईंधन गठबंधन की शुरुआत की है।
  • भारत श्रीलंका के पर्यटन स्रोत के रूप में सबसे ऊपर रहा है।

 

Q. हाल ही में UNFPA ने कितने वर्षों में भारत की जनसंख्या दोगुनी होने का अनुमान लगाया है?

A) 42 वर्ष

B) 54 वर्ष

C) 77 वर्ष ✔️

D) 55 शब्द

UNFPA = United Nation Population Faund

Q. हाल ही में डेरेक अंडरवुड का निधन हुआ है वह कौन थे?

A) क्रिकेटर ✔️

B) पत्रकार

C) अभिनेता

D) इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में DRDO ने निर्भय ITCM क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण कहां किया है?

A) राजस्थान

B) गुजरात

C) उड़ीसा ✔️

D) मध्य प्रदेश

  • केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उड़ीसा के संबलपुर में भारत के पहले स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन किया है।
  • ओडिशा सरकार ने स्वयं योजना लॉन्च की है।
  • उड़ीसा में गुप्तेश्वर वन को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया गया है।
  • भुवनेश्वर में बारामुंडा ISBT का नाम B.R अंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा।
  • उड़ीसा के रेड अंट चटनी (कई चटनी) को GI टैग मिला है।

 

Q. हाल ही में किसने विश्व का पहला मेनिनजाइटिस वैक्सीन लॉन्च किया है?

A) वियतनाम

B) नाइजीरिया ✔️

C) सऊदी अरब

D) भारत

Q. हाल ही में किसे टाइम मैगनीज की दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया गया है?

A) कीर्ति सेनन

B) दीपिका पादुकोण

C) आलिया भट्ट ✔️

D) इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समेट 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?

A) दुबई

B) अबूधाबी ✔️

C) नई दिल्ली

D) कोलकाता

Q. हाल ही में कहां की तिरंगा बर्फी को GI Tag मिला है?

A) वाराणसी ✔️

B) अयोध्या

C) कोलकाता

D) बिहार

  • मध्य प्रदेश की गोंड पेंटिंग को GI Tag मिला है।
  • मथुरा के प्रसिद्ध सांझी क्राफ्ट को GI Tag मिला है।
  • असम के माजुली मुखोटे और पांडुलिपि पेंटिंग को GI Tag मिला है।
  • त्रिपुरा की आदिवासी पोशाक रिस को GI Tag मिला है।
  • उड़ीसा की सिल्वर फिलीग्री को GI Tag मिला है।
  • अयोध्या के बेसन के लड्डू को GI Tag मिला है।
  • उड़ीसा के रेड आंट चटनी (कई चटनी) को GI Tag मिला है।
  • उड़ीसा के डगरिया कौंध सोल को GI Tag मिला है।

Q. हाल ही में किसने जस्ट ए मर्सिनरी नाम से अपना संस्मरण लॉन्च किया है?

A) गीता गोपीनाथ

B) सलमान रुश्दी

C) दिव्यावरी सुब्बाराव ✔️

D) इनमें से कोई नहीं

 

Q. हाल ही में अयोध्या में श्रीराम सूर्य तिलक कार्यक्रम में किस भारतीय संस्थान ने अहम भूमिका निभाई है?

A) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एस्ट्रोफिजिक्स ✔️

B) आईआईटी दिल्ली

C) आईआईटी कानपुर

D) इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में तीन दिवसीय है “सेतो मछिंद्रनाथ रथ यात्रा” कहां समाप्त हुई है?

A) ढाका

B) कोलंबो

C) काठमांडू ✔️

D) गंगटोक

Q. हाल ही में भारतीय सेना ने कहां ATGM प्रशिक्षण अभ्यास आयोजित किया है?

A) उड़ीसा

B) राजस्थान

C) सिक्किम ✔️

D) इनमें से कोई नहीं

 

Question for you

Q. हाल ही में किसे “लता मंगेशकर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

A) अमिताभ बच्चन

B) अल्लू अर्जुन

C) राम चरण

D) इनमें से कोई नहीं

सारांश

प्यारे साथियों! आप सभी को इस वेबसाइट (Stbexam.info) के माध्यम से प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे करंट अफेयर्स से जोरी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी, इसलिए आप सभी इस वेबसाइट को रोजाना 9:00 बजे विजिट अवश्य करें. साथ ही साथ में आपको बता दूं आप इसका पीडीएफ फाइल को इस वेबसाइट (Stbexam.info) के WhatsApp और Telegram चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है.

Join Us

WhatsApp Group Click Here
Telegram Group Click Here
Facebook Page Click Here
Instagram Profile Click Here
YouTube Channel Click Here
Website Home Page Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top