23 April Current Affairs, Daily Current Affairs, Current Affairs in Hindi, Current Affairs Today

23 April Current Affairs

23 April Current Affairs, Daily Current Affairs, Current Affairs in Hindi, Current Affairs Today

23 April Current Affairs : आज के करंट अफेयर्स में आपका हार्दिक अभिनंदन/वंदन हैं! आप यदि Banking, Railway, SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, UPSC, BPSC, SBI PO, SBI Clerk, IBPS PO, IBPS Clerk, IBPS RBI PO, LIC AAO, NICL AO और UIIS AO जैसी किसी भी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए Stbexam.info Website लेकर आया हैं,

परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी जो आपके लिए काफी मददगार होगी, इस Website के माध्यम से आपको देश-विदेशों के Daily current affairs से जुड़ी जानकारी और इसका PDF File Provide कराया जाएगा, जिससे आपको परीक्षा में आने वाले करंट अफेयर से जुड़ी समाचार को जानने में मदद मिल सकती हैं|

 

23 April Current Affairs

Q. हाल ही में राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस कब मनाया गया है?

A) 18 अप्रैल

B) 19 अप्रैल

C) 20 अप्रैल

D) 21 अप्रैल ✔️

  • 01 April = उत्कल दिवस
  • 02 April = विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस
  • 03 April = हिंदी रंगमंच दिवस
  • 04 April = अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस
  • 05 April = राष्ट्रीय समुद्री दिवस
  • 06 April = राष्ट्रीय हस्त निर्मित दिवस
  • 07 April = विश्व स्वास्थ्य दिवस
  • 09 April = CRPF सौर्य दिवस
  • 10 April = विश्व होम्योपैथी दिवस
  • 11 April = राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस
  • 12 April = मानव अंतरिक्ष उड़ान अंतर्राष्ट्रीय दिवस
  • 13 April = जलियांवाला बाग नरसंहार दिवस
  • 14 April = विश्व झागस रोग दिवस
  • 15 April = विश्व कला दिवस
  • 16 April = विश्व आवाज दिवस
  • 17 April = विश्व हीमोफिलिया दिवस
  • 18 April = विश्व विरासत दिवस
  • 19 April = विश्व लिवर दिवस
  • 20 April = राष्ट्रीय हमशक्ल दिवस

Q. हाल ही में किसने अपना नया लोगो लंच किया है?

A) DD News ✔️

B) DRDO

C) ONGC

D) ISRO

 

Q. हाल ही में कौन वनहेल्थ पहल के तहत SOP पेश करेगा?

A) गुजरात

B) उत्तर प्रदेश

C) केरल ✔️

D) उत्तराखंड

  • केरल सरकार ने एक नई ई गवर्नेंस पहल K-स्मार्ट को लांच किया है।
  • भारत की सबसे तेज सौर इलेक्ट्रिक नाव बाराकुडा केरल में लॉन्च किया गया है।
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केरल में लग्जरी जहाज क्लासिक इंपीरियल का शुभारंभ किया है।
  • केरल में पारुमला पेरूननल उत्सव मनाया गया है।
  • केरल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बहुभाषी माइक्रोसाइट लंच करेगा।
Q. हाल ही में अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के पूर्ण सदस्यता के किस देश के अनुरोध को रोक दिया है?

A) बेलारूस

B) इजरायल

C) फिलिस्तीन ✔️

D) इनमें से कोई नहीं

 

Q. हाल ही में किसे LGBTQ+ समुदाय पर केंद्र सरकार की समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है?

A) नलिन प्रभात

B) राजीव गौबा ✔️

C) दिनेश मित्तल

D) इनमें से कोई नहीं

  • संख्याकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सौरभ गर्ग बने हैं।
  • राष्ट्रीय महिला हॉकी कोच के रूप में हरेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है।
  • भारतपे ने नलिन नेगी को अपना नया CEO नियुक्त किया है।
  • ब्रिटेन ने भारत में अपनी पहली महिला उच्चआयुक्त लिंडी कैमरून को नियुक्त किया है।
  • नेशनल हाउसिंग बैंक का प्रबंध निदेशक संजय शुक्ला को नियुक्त किया गया है।
  • जगजीत पवादिया को अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स नियंत्रण बोर्ड के लिए चुना गया है।
  • वंदिता कॉल को डाक विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।
Q. हाल ही में किस देश ने GPS स्पूफिंग तकनीकी का इस्तेमाल किया है?

A) इजराइल ✔️

B) इरान

C) जापान

D) None of these

  • इसराइल ने हमास के खिलाफ जारी युद्ध को ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड कोड नाम दिया।
  • इसराइल ने अपने अत्याधुनिक AI संचारित युद्धक टैंक बराक का अनावरण किया।
  • इसराइल के शोधकर्ताओं ने स्टेम कोशिकाओं से कृत्रिम भ्रूण बनाया है।
  • “BEL” ने इजरायल की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के साथ समझौता किया है।

 

Q. हाल ही में दलीप सिंह मजीठिया का निधन हुआ है, वह कौन थे?

A) लेखक

B) गायक

C) पायलट ✔️

D) क्रिकेटर

Q. हाल ही में कौन चार दिन वर्कपिक वाला एशिया का पहला देश बनेगा?

A) जापान

B) सिंगापुर ✔️

C) थाईलैंड

D) इनमें से कोई नहीं

  • सिंगापुर से रियल टाइम प्रेषण के लिए प्रमुख UPI Apps सक्षम हुए हैं।
  • भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम ने सिंगापुर के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अर्हता प्राप्त की है।
  • UPI ने सिंगापुर के साथ मिलकर क्रॉस बॉर्डर कनेक्टिविटी लॉन्च किया है।

 

Q. हाल ही में किस मैनचेस्टर युनाइटेड ने तकनीक निदेशक नियुक्त किया है?

A) दिनेश त्रिपाठी

B) अजीत कुमार केके

C) जेसन वीलकोंकस

D) सुशील शर्मा

  • ब्रिटेन ने भारत में अपनी पहली महिला उच्चआयुक्त लिंडी कैमरून को नियुक्त किया है।
  • जगजीत पवादिया को अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स नियंत्रण बोर्ड के लिए चुना गया है।
  • SJVM का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुशील शर्मा को नियुक्त किया गया है।
Q. हाल ही में किसने यूपीआई पर क्रेडिट सेवाएं शुरू करने के लिए NPCI के साथ समझौता किया है?

A) PhonePay

B) Amazon Pay ✔️

C) Google Pay

D) इनमें से कोई नहीं

 

Q. हाल ही में IPEF कहां पहले स्वास्थ्य ऊर्जा निवेशक मंच का आयोजन करेगा?

A) सिंगापुर ✔️

B) मलेशिया

C) इंडोनेशिया

D) थाईलैंड

Q. हाल ही में आर्टेमिस समझौते में शामिल होने वाला 38व देश कौन सा बना है?

A) फ्रांस

B) जापान

C) स्वीडन ✔️

D) सिंगापुर

  • NASA और अमेरिका विदेशी विभाग ने 2020 में आर्टमिस समझौते की घोषणा की थी,
  • इसमें भारत और जापान सहित अब 38 हस्ताक्षरकर्ताओं हैं।

 

Q. हाल ही में किसे ASI के आर्यभट्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

A) राजीव कुमार

B) पावुलरी सुब्बाराव ✔️

C) संतोष विश्वनाथन

D) इनमें से कोई नहीं

  • 2024 एबेल पुरस्कार से मिशेल टैलेंग्रैंड को सम्मानित किया गया है।
  • नीदरलैंड के इरासमस पुरस्कार 2024 से अमिताभ घोष को सम्मानित किया गया है।
  • मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से नीता अंबानी को सम्मानित किया गया है।
  • रिकेन यममोट ने 2024 प्रीतजकर पुरस्कार (आर्किटेक्चर नोबेल) जीता है।
  • भारत को खसरा और रूबेला चैंपियन पुरस्कार मिला है।
Q. हाल ही में खेलो इंडिया एनटीपीसी राष्ट्रीय रैंकिंग तिरंदाजी प्रतियोगिता में शीतल देवी ने कौन सा पदक जीता है?

A) स्वर्ण पदक

B) कांस्य पदक

C) रजत पदक ✔️

D) इनमें से कोई नहीं

Q. हाल ही में कहां तीन नए पुरातात्विक स्थलों की खोज की गई है?

A) पंजाब

B) राजस्थान

C) तेलंगना ✔️

D) कर्नाटक

सारांश

प्यारे साथियों! आप सभी को इस वेबसाइट (Stbexam.info) के माध्यम से प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे करंट अफेयर्स से जोरी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी, इसलिए आप सभी इस वेबसाइट को रोजाना 9:00 बजे विजिट अवश्य करें. साथ ही साथ में आपको बता दूं आप इसका पीडीएफ फाइल को इस वेबसाइट (Stbexam.info) के WhatsApp और Telegram चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है.

Join Us

WhatsApp Group Click Here
Telegram Group Click Here
Facebook Page Click Here
Instagram Profile Click Here
YouTube Channel Click Here
Website Home Page Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top