2024,25 में BSC करने के क्या फायदे है तो आइये जाने B.Sc करने के फायदे, नुकसान इत्यादि के बारे में..

B.Sc करने के फायदे

B.Sc karne ke fayde 2024 : हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक नए आर्टिकल में यह आर्टिकल बहुत-बहुत इंपॉर्टेंट है क्योंकि वो बच्चे जो 12th के बाद 2024 में सोच रहे हैं . बीएससी करें या ना करें? 2024 में B.Sc करने के फायदे हैं? और बहुत सारे दोस्त जो B.SC की तरफ भाग रहे हैं, BA की तरफ भाग रहे हैं. लोग उन्हें समझा रहे हैं अगर IAS,IPS बनना है तो सिर्फ बीए ही करना पड़ेगा या फिर भैया आजकल प्रोग्रामिंग का दौर है तो बीसीए कर लो. आपलोग बहुत ज्यादा कंफ्यूज हो तो सारी कंफ्यूजन को आज की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद दूर हो जाएगी.

इस लेख को अगर आप लास्ट तक पढ़ लेते हो तो इस बात की गारंटी है कि सारी समस्याएं Solve हो जाएंगी सबसे पहले भाई 2024 में आपके पास कोई आए और बोले भाई B.SC कर लो. ठीक, अब आप गए भैया फीस पता करने बीसीए की फीस कितनी है? फीस पता करने के बाद आपने घर पे आके पिताजी से कही और पिताजी ने कही भैया देखो हम कमाते ही 7000 है तो हम बीसीए नहीं करवा पाएंगे. अब आप बैठ गए भाई सोचने लगे क्या करें? कौन सा गहना गिरवी रखे? क्या करें क्या ना करें?

अब आपको किसी ने राय दे दिया अगर IAS बनना है तो सिर्फ BA ही करना पड़ेगा तो इन सारी चीजों को दूर करेंगे भैया की आपको क्या करना चाहिए. B.Sc करना चाहिए या फिर कोई अन्य Course करना चाहिए.

bsc karne ke baad kya kare?

कुछ इन बिंदुओं से जाने B.Sc करें या कोई अन्य कोर्स करें.

1. बजट देखो (look at the budget)

सबसे पहले नंबर पे हमने पॉइंट रख दिया है, बजट देखो! एक ये बहुत कड़वी सच्चाई है. हम लोग भाई गरीब Family से सारे लोग Belong करते हैं. ज्यादातर जो लोग बजट के बारे में सोचते हैं जिनके पास बजट की दिक्कत नहीं है, उन्होने अपनी प्लानिंग तो कर रखी है. तो आपको एक-एक करके सारी चीजें समझाएंगे. देखो भैया! सबसे पहले तो कोर्स कोई अच्छा नहीं होता है, कॉलेज कोई अच्छा नहीं होता है, आपको यह बात समझनी पड़ेगी कि जो कोर्स आप कर रहे हो या करना चाहते हो. क्या उसमें आपको कुछ सीखने को मिल रहा है या नहीं मिल रहा या फिर आप सीखना चाह रहे हो या नहीं चाह रहे हो.

देखना भाई समझाते हैं सबसे पहले तो अगर आपका बजट कम है तब आप दो ही चीजों की तरफ देखो या तो आप BA देखो या फिर B.SC देखो. B.SC बहुत सारी चीजों से होती है बीएससी NIT से भी होती है. B.SC home science से भी होती है. अलग-अलग तरीके से होती है. Self Finance पे बहुत सारी फीस होती है लेकिन जो अपना ट्रेडिशनल बीएससी है जिसमें लोग Physics, chemistry, maths लेते हैं या फिर Zoology, Botony, history, Hindi लेते हैं उसकी फीस बहुत कम होती है तो आप ये कर सकते हो.

मेरे भाई पहली बात की आपका बजट कम है तो आप बीएससी करें वही दूसरी बात आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि सर जी हम BA क्यों ना करें? वो भी बताते हैं.

2. Spacelity

सुनो होता क्या हमने यहां पे पॉइंट नंबर टू रखा है स्पेशलिटी! आप लोग करते क्या हो की 12th में साइंस ले रखी है. ठीक 12th में आपके पास Physics, chemistry, maths थी. आपने क्या किया 12th के बाद BA कर लिया जैसे ही आपने 12th के बाद BA किया 12th तक का मामला सब पूरा हो गया क्योंकि मेरे भाई कल को आप कक्षा चार पांच का भी बच्चा पढ़ाने जाओगे तो वहां अब कुछ लोग कहेंगे अरे हम तो पढ़ा लेंगे ट्यूशन पढ़ा लोगे लेकिन काम चलाओगे कैसे.कक्षा चार पांच की भी किताब के अंदर अगर आप हिंदी मीडियम से हो और उसमें लिखा होगा सैटेलाइट प्लेनेट ये सब लिखा हो तो तुम क्या करोगे,

मेरे भाई तुम कहोगे तुमने पढ़ा ही नहीं क्योंकि बीएससी तुमने करी नहीं जो थोड़ी बहुत इंग्लिश तुम्हें आ जाए 12तक तुम्हें हिंदी मीडियम जैसे तैसे करके काम तो चला ही लिया. Physics, chemistry, maths तो पढ़ी नहीं कईयों ने अंग्रेजी की ट्यूशन भी नहीं पढ़ी ऐसे ही काम चल गया तो इंग्लिश आपकी है बहुत ज्यादा कमजोर आपको भैया इसके जो बेसिक टर्मिनोलॉजी है वो भी आपको पता नहीं है आप ट्यूशन पढ़ाने लायक भी नहीं रहेगा क्योंकि जो कुछ नहीं करता है वो पढ़ाता है ये किसी ने कहा था भाई.

ठीक है तो आपको यह समझना पड़ेगा भाई कि अगर आपने 12th तक साइंस साइड ले रखी है तो जब आप बीएससी कर लेते हो तो आप उस फील्ड के मास्टर हो जाते हो, स्पेशलिस्ट हो जाते हो भाई एक तरीके से यानी सरल भाषा में फिर आप बीएससी तक भले ही ना पढ़ा पाओ 10th तक तो अच्छे से पढ़ा लोगे.

पहली बात तो यानी कुल मिला के सबसे पहले आपका बजट कम है तब भी आपका काम चलेगा दूसरा ये है भाई कि आप स्पेशलिटी आपकी बढ़ेगी उस सब्जेक्ट के अंदर जिसमें आपने 12th तक पैसा गलाया है अब उसे बनाने का टाइम है कुछ लोग कहेंगे अबे सर जी जिंदगी भर ट्यूशन थोड़ी पढ़नी. कैसी छोटे बातें कर रहा हो यार तो लो भैया बहुत सारे करियर ऑप्शन जो आप चाहते हो सब खुले हुए हैं एक बात याद रखना साइंस साइड वाला आर्ट साइड वाले सब्जेक्ट पढ़ सकता है लेकिन आर्ट साइड वाला फिजिक्स केमिस्ट्री नहीं पढ़ सकता है.

अब मैं आपको बताता हूँ याद रखना कुछ लोग कहते हैं अगर IAS, IPS बनना है तो BA ही करना है मेरे भाई आईएस 10 लाख फॉर्म पढ़ते हैं हजार लोग बनते हैं और जो नहीं बनते हैं उनसे पूछो क्या हालत होती है उनकी एक चीज याद रखना बड़े-बड़े टीचर्स का भी ये कहना है भैया एक बैकअप लेके चलना पड़ेगा अगर आप कतई दीवाने हो गए IAS,IPS के पीछे और बाद में भैया सिलेक्शन नहीं हुआ तो बद से बेटर हालात हो जाएंगे क्योंकि आप कहीं के रायक नहीं रहोगे तो एक बैकअप आपको बना के चलना पड़े कुछ भी करो भाई आप b.sc के बाद MSC कर सकते हो.

B.Sc करने के फायदे?

BDO, CO, SP और DSP बनने के लिए क्या चाहिए योग्यता एवं आयु सीमा -BPSC Age Limit 2024?

सर जी ठीक है बीएससी के बाद MSC कर सकते हो NET क्वालीफाई करो, P.Hd करो ठीक है. B.Tech करो यार B.Tech भी कर सकते हो क्या दिक्कत है या फिर अच्छे अच्छे कॉलेजेस अच्छी यूनिवर्सिटीज के फॉर्म भरो अच्छी जगह से B.Sc M.Sc करो. और इसी के साथ IAS, IPS की तैयारी करो कौन मना कर रहा है भाई. एक चीज याद रखो मेरे भाई ऐसी चीज करो जो आपको ऑप्शंस खोल के दे. ये नहीं कि ऑप्शन ही बंद कर दे कि भैया आगे का Option ही बंद हो गए अब यही कर सकते हो.

कुछ लोग कहते हैं बीएससी के बाद जॉब नहीं मिलती है कौन कह रहा है जॉब नहीं मिलती पहली बात तो जॉब मिलती नहीं और जॉब करना नहीं चाहते हो दोनों में फर्क है बहुत सारी प्राइवेट कंपनीज हैं जिनकी वेबसाइट पर लैब असिस्टेंट ये असिस्टेंट वो असिस्टेंट दुनिया भर की चीजें आती रहती है तुम रिसर्च करते नहीं हो सीखना चाहते नहीं हो पढ़े हुए हैं भैया गिनवाला मिल नहीं रहा कोई घर पे आके थोड़ी दे जाएगा यार.

 मेरे भाई ठीक है अगर आपको लगता है कि भैया मेरे पास टाइम नहीं है अभी हम सोच नहीं पा रहे समझ नहीं पा रहे तो आपको बता दें आपके पास प्रॉपर सोचने के लिए बहुत समय है आराम से सोचो भैया आराम से डिसाइड करो अच्छे लोगों से बातचीत करो.

अरे ठीक है यार अभी आप बीएससी करो एक आद बैकअप ऑप्शन रखना है रखो. वरना ऐसे लोग बहुत बुरी तरीके से पैदल होते हैं जो लोग कतई दिमाग नहीं लगाते अंधी तरीके से दौड़ते रहते हैं हालांकि कुछ लोग कहते हैं कुछ भी असंभव नहीं है तो भैया वो 10 लाख लोगों में से 1 लाख ऐसे होते हैं जो सोच के जाते हैं कुछ भी असंभव नहीं है. हमें बड़ी खुशी होती है कोई बच्चा आगे बढ़ता है लेकिन हमारी जिम्मेदारी है आपको बताना कि भाई As a Backup आपको कुछ ऐसा करना है जो कुछ नहीं करोगे तो कम से कम ट्यूशन पढ़ा लोगे.

एक दिन ऐसा आएगा जब आप आराम से सारी चीजों को कर पाओगे तो आपको समझना पड़ेगा कि स्किल्स अगर आपको चाहिए सारी चीजें चाहिए तो तो B.SC एक अच्छा Course है तब अगर आपका बजट बढ़िया है तो फिर तो कोई समस्या ही नहीं है, अगर आपका बजट कम है ठीक है आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि भैया हम क्या करें तो आपके लिए B.Sc एक अच्छा कोर्स हो सकता है.

what can I do after b.sc?

Here are some common options after completing a B.Sc. (Bachelor of Science) degree –

1. Higher Studies :

  • M.Sc. (Master of Science) in your field of related subject.
  • Enroll professional degree program like MBA, LLB, MBBS, etc.
  • Apply for a Ph.D. program to pursue research and an academic career.

2. Job Opportunities (bsc karne ke bad job) :

  • entry level positions in your field of study, such as research assistant, lab technician, quality control, data analyst etc.
  • Explore opportunities in the corporate sector, IT industry, government organizations, or non-profit organizations.
  • Consider career options like teaching, technical writing, patent law, sales, and marketing.

3. Skill Development :

  • Enhance your skills through online courses, certifications, or diplomas in areas like data science, programming, digital marketing, etc.
  • Develop professional skills like communication, problem-solving, critical thinking, and teamwork.
  • Gain practical experience through internships, volunteering or part-time jobs.

4. Entrepreneurship :

  • Start your own business or startup, leveraging your technical knowledge and skills.
  • Explore opportunities in fields like e-commerce, app development, renewable energy, or scientific consultancy.

5. Further Specialization :

  • Pursue a postgraduate diploma or certificate in a specific domain, such as biotechnology, renewable energy, or data analytics.
  • Consider specialized courses or training programs to enhance your expertise.

इन 7 टिप्स से जाने पैसे कमाने का राज -How to earn money online for students?

नए हो तो चैनल को सब्सक्राइब कर लो जो भी आपकी दिक्कतें हैं उन्हें कमेंट करके बताओ हम अगली Article लिख देंगे वो सारी दिक्कतों को दूर करते हुए ठीक है जो जो आपको Douts लग रहे हैं वो सारे कमेंट्स करो पहली बार देख रहे हो Telegram & WhatsApp चैनल को सब्सक्राइब कर लो अगर आपका कोई भाई बंधु कंफ्यूज है उसे ये Article (B.Sc करने के फायदे?) जरूर शेयर करो बड़ा मेहनत से बनाए भैया फिर मिलते हैं तब तक के लिए धन्यवाद. Thank you.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top