SSC CGL ki Taiyari Kaise Kare -ऐसे करें घर बैठे SSC CGL की तैयारी?

SSC CGL ki Taiyari Kaise Kare : प्यारे साथियों यदि आप भी कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) के अंतर्गत आने वाले SSC CGL की तैयारी घर बैठे बिल्कुल फ्री में करना चाहते हैं तो आज का यह लेख (SSC CGL ki Taiyari Kaise Kare) आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. आज के इस लेख (SSC CGL ki Taiyari Kaise Kare) में आपको बताया जाएगा SSC CGL की तैयारी बिल्कुल फ्री में कैसे कर सकते हैं. साथ ही साथ इस लेख (SSC CGL ki Taiyari Kaise Kare) में आपको यह भी बताया जाएगा कि आप किस तरह से तैयारी कर सकते हैं और इसका क्या Syllabus, Exam Pattern, इसके अंतर्गत कौन-कौन से पद आते हैं इत्यादि के बारे में भी आपको जाएग तो आप इस लेख (SSC CGL ki Taiyari Kaise Kare) को अंत तक अवश्य पढ़े ताकि आप इसके बारे में पूरे विस्तार से जानकर इसकी तैयारी घर बैठे बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं.

SSC CGL Full Form (पूरा नाम)
SSC CGL = Staff Selection Commission Combined Graduate Level

SSC CGL क्या है -What Is SSC CGL?
SSC CGL कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत आने वाली यह एक पद है जिसके अंतर्गत कई सारे अन्य पद आते हैं जिसके लिए विद्यार्थियों को अच्छे से तैयारी करके इसके अंतर्गत आने वाले पदों पर चयनित होना होता है.

SSC CGL के अंतर्गत आने वाले पद -Posts covered under SSC CGL?
जानकारी के लिए आप सभी को बता दो SSC यानी कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत जो SSC CGL की जो परीक्षा होती है उसके अंतर्गत Enforcement Directorate, Central Excise, Income Tax, Customs Department, Foreign minister, CBI, IB Etc. जैसे विभिन्न पद आते हैं.

SSC CGL की तैयारी के लिए योग्यता
यदि SSC CGL की तैयारी के लिए योग्यता की बात करें तो इसकी तैयारी Graduate अभ्यर्थी कर सकते हैं यानी कि जो भी विद्यार्थी Graduation कर लिए हैं और जिसका उम्र 18 साल से अधिक हो गया है वह इसकी तैयारी कर सकते हैं.

https://stbexam.info/index.php/2024/02/18/ssc-chsl-ki-taiyari-kaise-kare-2024/

SSC CGL के लिए आयु सीमा (Age Limit)
SSC CGL के लिए आयु सीमा की बात करें तो जिन उम्मीदवार का उम्र 18 से 27 साल के बीच है वह इसकी तैयारी कर सकते हैं. वही जानकारी के लिए आप सभी को बता दूं उम्र में जाति के आधार पर छूट भी दिया जाता है जैसे की OBC जाति के लिए 3 साल की छूट दी जाती है और SC & ST जाति के लिए 5 साल की छूट दी जाती है.

SSC CGL की परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
यदि SSC CGL की परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इसमें Tier-1 और Tier-2 दो तरह से एग्जाम लिए जाते हैं जिसके अंतर्गत Tier-1 में आपको English, GS, Maths और Reasoning से 25-25 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो कि कुल 50 मार्क्स के होते हैं इसके लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जाता है और इसमें Negative Marking की बात करें तो यहां पर आपको एक गलती पर 0.50 मार्क्स काटे जाएंगे.
Tier-2
अब वही Tier-2 की बात करें तो उसके अंतर्गत आपको तीन Section में परीक्षा ली जाती है पहले Section में आपको Maths और रिजनिंग की परीक्षा ली जाती है जिसमें आपको 30 30 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो की 90 Marks के होते हैं और इसके लिए समय की बात करें तो यहां आपको 1 घंटे का समय दिया जाता है.
अब Section-2 की बात करें तो इसके अंतर्गत आपको English और GS का Question पूछे जाते हैं जिसमें आपको English के 40 Questions और GS के 20 Question पूछे जाते हैं English के 40 Question के लिए आपको 120 Marks दिए जाएंगे और जीएस के 20 Question के लिए आपको 60 Marks दिए जाएंगे इसके लिए समय की बात करें तो यहां पर भी आपको 1 घंटे का समय दिया जाएगा.

अब हम आगे बात करते हैं Section-3 की इसके अंतर्गत आपको कंप्यूटर से Related कुछ Question पूछे जाएंगे उसमें कुल 15 Question होंगे जो पर 45 Marks के होंगे जिसके लिए आपको 15 मिनट का समय दिया जाएगा.
अब Tier-2 के Negative Marking की बात करें तो यहां पर आपको एक प्रश्न यदि गलत होता है तो उसके लिए 1 Marks काट लिए जाएंगे.

Note = Tier-1 के लिए Negative Marking 0.50 Marks
                 Tier-2 के लिए Negative Marking 1 Marks

https://stbexam.info/index.php/2024/02/16/which-is-best-b-ed-or-d-el-ed/

ध्यान देने की बात
अब इन सभी परीक्षा को देने के बाद अंत में Typing Test होगा जिसके लिए Hindi और English दोनों में आपको Typing करना होगा English के लिए आपको 35 WPM प्रति मिनट और हिंदी के लिए 30 WPM प्रती मिनट होना अनिवार्य है तभी आप Typing Test को Qualified कर पाएंगे.

SSC CGL के अंतर्गत Salary (वेतन) कितनी मिलती है?
यदि हम SSC CGL के अंतर्गत वेतन की बात करें तो इसके लिए अनेक पद के लिए अलग-अलग वेतन होते हैं जो कि नीचे आपको टेबल में बताया गया है-

पदों का वेतन स्तर वेतन स्तर-8 वेतन लेवल-7 वेतन लेवल-6 वेतन स्तर-5 वेतन लेवल-4
वेतनमान 47600 से 151100 रु 44900 से 142400 रु 35400 से 112400 रु 29200 से 92300 रु 25500 से 81100 रु
ग्रेड पे 4800 4600 4200 2800 2400
बेसिक पे 47600 रुपये 44900 रुपये 35400 रुपये 29200 रुपये 25500 रुपये
HRA ( शहर के आधार पर ) X शहर (24%) 11,424 10,776 8,496 7,008 6,120
HRA ( शहर के आधार पर ) Y शहर (16%) 7,616 7,184 5,664 4,672 4,080
HRA ( शहर के आधार पर ) Z शहर (8%) 3,808 3,592 2,832 2,336 2,040
DA (वर्तमान- 17%) 8,092 7,633 6,018 4,964 4,335
यात्रा भत्ता शहर-3600, अन्य स्थान-1800
सकल वेतनसीमा (लगभग) X शहर 70,716 66,909 53,514 44,772 39,555
सकल वेतनसीमा (लगभग) Y शहर 66,908 63,317 50,682 42,436 37,515
सकल वेतनसीमा (लगभग) Z शहर 63,100 57,925 46,050 38,300 33,675

 

Consulate
आज के इस लेख (SSC CGL ki Taiyari Kaise Kare) में SSC CGL के अंतर्गत आने वाले पद उसकी तैयारी कैसे करें, कितना वेतन मिलता है, परीक्षा पैटर्न क्या है इत्यादि से संबंधित पूरे विस्तार में जानकारी प्रदान कराई गई. यदि आपको इसलिए को पढ़ने में थोड़ा सा भी परेशानी होती है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से प्रश्नों का हाल प्राप्त कर सकते हैं.
साथ ही साथ आपको बता दूं यदि इस लेख (SSC CGL ki Taiyari Kaise Kare) में बताए गए जानकारी में कोई भी जानकारी यदि आपको गलत लगता है तो भी आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते हैं, उसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top