कौन विषय कितना समय पढे -Best Time Table?

Best Time Table

Best Time Table : प्यारे साथियों यदि आप भी परेशान हैं कि हम कब से अपने टाइम टेबल को मैनेज करें आपसे आपका टाइम टेबल मैनेज नहीं हो पता है और आप यह परेशान रहते हैं, कि आखिर हमें किसी जॉब की तैयारी के लिए कितना समय पढ़ना चाहिए तो आज इस लेख (Best Time Table) को आप निश्चित रूप से पढ़ें आज का यह लेख सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है आज के इस लेख (Best Time Table) में आपको कौन से सब्जेक्ट को कितने समय तक पढ़ना चाहिए, उसके बारे में आपके पूरे विस्तार से बताया गया है।

यदि आप एसएससी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पदों पर चयनित होने के लिए तैयारी कर रहे हैं। तभी यह टाइम टेबल आपके लिए है अन्यथा आपके लिए नहीं है, क्योंकि एसएससी के अंतर्गत आने वाले जितने भी विषय होते हैं। उन्हें सभी विषय के बारे में आपके यहां पर बताया गया है कि कौन से सब्जेक्ट को आपको कितना समय तक पढ़ना चाहिए।

खामोशी से बस यह काम कर लो, अगले 3 महीने में कोई पहचान नहीं पाएगा -Life Changing Tips?

1. Current Affairs

एसएससी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको करंट अफेयर्स पढ़ना बहुत ही जरूरी होता है। इसके लिए आप जब भी करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए जाए तो कम से कम 30 मिनट तक अवश्य करंट अफेयर्स पड़े यानी आप रोजाना 30 मिनट करंट अफेयर्स अवश्य पढ़े बहुत सारे छात्र होते हैं।

जो परीक्षा नजदीक आने के बाद कोई अन्य प्रकाशन का बुक लेकर और करंट अफेयर्स को रात जाते हैं तो ऐसा आप ना करें क्योंकि ऐसा होता तो सभी लोग जब अभी कर रहे हो, इसलिए आप रत्न की कोशिश ना करें और रोजाना 30 मिनट करंट अफेयर्स पढ़े, ताकि आप को इसमें किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।

2. English

आजकल तो काफी सारे विद्यार्थी का इंग्लिश बेकार होता है। क्योंकि लोग उतना इंग्लिश नहीं पढ़ते हैं सोचते हैं। इंग्लिश बहुत ही ज्यादा भारी है इसलिए किताब को देखना भी ज्यादा पसंद नहीं करते लेकिन यदि आप एसएससी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको इंग्लिश पढ़ना बहुत ही जरूरी है क्योंकि एसएससी के अंतर्गत आपको इंग्लिश से भी कई सारे क्वेश्चन पूछे जाते हैं। इसके लिए आप दिन में 2 घंटा डेली इंग्लिश पढ़े इसमें आप ग्रामर और बुक को भी शामिल कर सकते हैं इसके साथ ही साथ आपको सिर्फ दो घंटा किताब उल्टा कर बैठना ही नहीं है बल्कि आपको अच्छे से पढ़ाई करना है और अंत में आपको 15 से 30 मिनट मॉक टेस्ट अवश्य देना होगा ।

Successful बनने के बजाय, क्यों हार रहे हैं लोग -Why are you losing? 

3. Maths

यदि आप अब यह जानना चाहते हैं कि एसएससी की तैयारी के लिए मठ कितना समय तक पढ़े ताकि हमें अच्छे से आ सके तो आपको बता दो आप गणित के लिए दो घंटा रोजाना समय दीजिए, आपका गणित मजबूत हो जाएगा लेकिन आप सिर्फ किताब उल्टा कर बैठे नहीं रहना बल्कि उसे पढ़ना।

4. Reasoning

लिसनिंग के लिए समय की बात करें तो आप रोजाना 1.5 घंटा रिजनिंग पढ़े जो आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है।

5. Static GK

आप इस विषय को रोजाना एक से डेढ़ घंटे समय देकर अवश्य पढ़े क्योंकि आपको इस विषय को पढ़ना जरूरी होता है आप लोग जानते हैं। एसएससी के अंतर्गत जो जब होता है उसमें कुछ ऐसी नौकरियां होती है, जिसके तहत उन कर्मचारियों को विदेश भी भेजा जाता है तो आप ही मान लीजिए जब किसी व्यक्ति को विदेश भेजा जाता है तो उसके अपने देश के बारे में कुछ प्राचीनता पता होना जरूरी है। तभी वहां जाकर अपने देश के बारे में कुछ बता सकता है तो इसलिए स्टेटस जी के पढ़ना जरूरी है तो आप रोजाना 1.5 घंटा इस विषय को निश्चित रूप से पढ़ें।

अगर इन 12 जगहों पर रहते हैं चुप तो जीवन बदल जाएगा -Buddhist Story on Silence?

6. GK/GS

इस विषय को आप रोजाना 3 घंटा अवश्य पढ़े।

7. Typing

अब हम बात करते हैं, टाइपिंग की बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो परीक्षा नजदीक आने के समय टाइपिंग करना शुरू करते हैं और रोजाना 1 से 2 घंटा समय टाइपिंग में ही देने लगते हैं तो आपको ऐसा नहीं करना है। आप शुरू से ही सिर्फ और सिर्फ आधा घंटा रोजाना समय टाइपिंग करने पर दे ताकि आपको परीक्षा आने तक परेशान नहीं हो सकते हैं और सिर्फ आप उसे समय प्रेक्टिस करके ही परीक्षा में बैठ सकते हैं।

सफल Students के 8 गुण -8 Super Qualities Of Successful Students?

सारांश

प्यारे साथियों आज के इस लेख (Best Time Table) में आप सभी को एसएससी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए टाइम टेबल की कुछ जानकारियां दी मैं आशा करता हूं। आज का यह लेख (Best Time Table) आप सभी छात्राओं के लिए उपयोगी हुआ होगा। इसके लिए आप सभी छात्र-छात्राएं इस लेख (Best Time Table) को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें साथ ही साथ यदि इसी तरह के लेखक को पढ़ना चाहते हैं तो इस वेबसाइट (Stbexam.info) को रोजाना विजिट अवश्य करें।

नौकरी या स्टार्टअप, क्या है बेहतर विकल्प -Jobs or Startup, What is the better option?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top