24 घंटे में 48 घंटे का काम कैसे करें -5 Best Time Management Tips?

5 Best Time Management Tips

5 Best Time Management Tips : आजकल समय का सही उपयोग करना लोगों के लिए काफी समस्या पूर्वक हो गई है. व्यक्ति किसी जगह पर जाने के बाद तुरंत कहते हैं, कि हमें यह काम है हमें इस चीज को करना है और हमें वहां जाना होगा लेकिन वहां से निकलने के बाद जब घर आ जाते हैं, तो पता चलता है. हर दिन में वह कुछ नहीं कर पाए और सारा समय उसका बर्बाद हो गया, लेकिन मैं आप सभी के लिए बेहतरीन पांच टिप्स के बारे में आज इस लेख (5 Best Time Management Tips) में बताया जाएगा,

जिससे आप अपने समय का सही उपयोग करना सीख जाएंगे और इसीलिए के माध्यम से यह भी बताया जाएगा, कि आप किस तरह से अपने समय का सही-सही उपयोग कर सकते हैं, तो साथियों आप सभी इस लेख (5 Best Time Management Tips) को अंत तक अवश्य पढ़े. ताकि आप अपने समय का सही उपयोग करने के पांच बेहतरीन टिप्स के बारे में जान सकते हैं.

ये 7 आदते जो 2024 अंत तक में आपको सफल बना देगी -2024 Life Changing Rule?

दोस्तों आप सभी देखते हैं, जब किसी चौराहे पर लाल बत्ती दिखती है और जैसे ही लाल बत्ती के बाद नीली बत्ती या हरी बत्ती दिखती है, तो लोग वहां 10 से 15 सेकंड भी नहीं रुक सकते और झगड़ा मारपीट सभी करने लगते हैं और वह वहां से जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी भागना चाहते हैं और वो अपने को य़ह साबित करते हैं, कि हम बहुत ही व्यस्त आदमी है लेकिन वही इंसान घर जाने के बाद कोई काम नहीं करते हैं और वह समय का सही उपयोग थोड़ा सा भी नहीं करते हैं, लेकिन मैं आप सभी को इस लेख (5 Best Time Management Tips) के माध्यम से समय का सही उपयोग करने का बेहतरीन तरीका बताने वाले हैं. जो आपके लिए काफी लाभदायक है.

यह है समय का सही उपयोग करने का सबसे बेहतरीन तरीका -5 Best Time Management Tips?

दुनिया के 500 सबसे सफल लोगों की 5 Comman आदते, जिसे अपनाने से हो सकते हैं सफल

1. सबसे पहले सूरज को जगाना आज से ही शुरू कर दे.

आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन मैं आपको यह बता दूं आज तक जितनी भी सफल इंसान हुए हैं और आज जितने भी आपको बड़े-बड़े महान लोग दिख रहे हैं. वह सभी अपने जीवन में सबसे पहले सूरज को जगाना शुरू कर दिया है, यानि कहने का मतलब यह है कि आप सूरज उगने से पहले जगन शुरू कर दें. तभी आप अपने जीवन में एक सफल इंसान बन सकते हैं.

साथ ही साथ में आपको बता दूं आप अपने जीवन में समय का सही उपयोग कर सकते हैं. यदि आपने सूरज को जगाना शुरू नहीं किया तो आप अपने जीवन में कभी सफल नहीं हो सकते और ना ही अपने समय का सही उपयोग कर सकते हैं, इसलिए आप आज से ही सूरज को जगाना शुरू कर दे.

2. सबसे महत्वपूर्ण काम को सबसे पहले करें.

मैं आपके ऊपर या बताया कि सबसे पहले आप सूरज को जगाना शुरू कर दे, तो आप कल से सुबह सवेरे उठना शुरू कर देते हैं, लेकिन आपको यह पता नहीं होता है, कि हमें सुबह उठने के बाद क्या करना चाहिए तो मैं आपको यह बता देना चाहता हूं. आप जब सबसे पहले सवेरे उठते हैं, तो साफ होकर अपने काम को जब करने बैठते हैं तो सबसे पहले उसे काम को करें. जो काम आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. मैं आपको एक लाइन बता देना चाहता हूं मूर्ख लोग वही काम करते हैं. जो काम उसे बाद में करना चाहिए और बुद्धिमान व्यक्ति वही काम करते हैं जो उसे पहले करना चाहिए.

कौन विषय कितना समय पढे -Best Time Table?

यानि कहने का मतलब है, कि मूर्ख व्यक्ति यह नहीं समझ पाए कि आखिर हमें किस काम को सबसे पहले करना चाहिए और किस काम को बाद में लेकिन वही बुद्धिमान व्यक्ति अपने काम को कुछ इस तरह से रखे होते हैं जिसमें सबसे पहले वह सबसे महत्वपूर्ण काम को करते हैं और उसके बाद वह किसी अन्य काम को करते हैं, तो ठीक उसी प्रकार से आप अपने सबसे महत्वपूर्ण काम को सबसे पहले करना शुरू कर दे और उसके बाद ही आप किसी दूसरे काम को करना शुरू करें.

3. यात्रा के समय का सबसे ज्यादा उयोग करें.

लोग अपने जीवन में कम से कम दिन के 2 घंटे का समय यात्रा में बिताते हैं. यह मैं इसलिए कहना चाहता हूं क्योंकि जब लोग यात्रा करते रहते हैं, तो उसे समय वह कुछ नहीं करते हैं यानी अपने समय को एक तरह से बर्बाद करते हैं लेकिन मैं आपको एक बात बताता हूं. जिससे आप यात्रा करते समय भी कुछ काम को कर सकते हैं आपको जानकारी के लिए बता दूं आप कुछ अलग-अलग तरह के किताब को खरीद सकते हैं या फिर अपने मोबाइल में ही कुछ बढ़िया बुक को डाउनलोड कर सकते हैं,

जिसे पढ़कर आप अपने जीवन में उसका उपयोग काफी अच्छी तरह से कर सकते हैं, तो आप जब भी यात्रा करें तो उसे समय आप अपने मोबाइल के माध्यम से या फिर आप दुकान से किताब को खरीद कर उसे पढ़ना शुरू कर दे तब आपका यात्रा का समय सही से उपयोग हो पाएगा. अन्यथा आपका समय बर्बाद हो जाएगा मान लीजिए एक दिन का यदि आप 2 घंटे बर्बाद करते हैं तो सप्ताह का 14 घंटा और महीने का आप 60 घंटा समय बर्बाद करते हैं और इसी तरह से जब आप जोड़ेंगे तो एक ऐसा समय आएगा कि आप अपने जीवन में काफी समय को इसी तरह से बर्बाद कर चुके होंगे.

खामोशी से बस यह काम कर लो, अगले 3 महीने में कोई पहचान नहीं पाएगा -Life Changing Tips?

4. Stop Watching 👀 TV and all OTT platforms

यदि आप भी ज्यादा समय टीवी देखते हैं, या फिर अन्य कोई टेक्निकल डिवाइस पर अपना समय बर्बाद करते हैं तो आज से ही अपना समय बर्बाद करना बंद कर दें मैं आपको बता दूं आप जब क्रिकेट देखते हैं, तो आप यह कहते हैं कि क्रिकेट इस मुकाम पर चले जाएं लेकिन ठीक उसी तरह से आप अपने जीवन को यह कह सकते हैं, कि इस मुकाम पर हम अपने जीवन को ले जा सकते हैं तो आप समझ जाइए आप एक सफल इंसान बन सकते हैं लेकिन आप सिर्फ हो टीवी देखते हुए या फिर किसी अन्य चीज को कहते हैं.

यह करना चाहिए वह करना चाहिए तो उससे आपका जीवन थोड़ा सा भी सही होने वाला नहीं है आपको मैं एक बात बताता हूं, जितने भी लोग आज टीवी पर हैं वह लोग अपने खुद का वीडियो नहीं देखते हैं उसके परिवार का लोग कोई वीडियो नहीं देखते हैं, लेकिन आप एक ऐसे इंसान हैं जो किसी दूसरे के वीडियो को देखकर किसी दूसरे को कहते हैं कि यह अपने जीवन में यह करें तो आज से ही अपने जीवन को एक सही रास्ते पर लाने का प्रयास करें और आज से ही अपना काम से कम समय टीवी और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म का उपयोग करना शुरू कर दे.

5. हर रात को सोने से पहले ये काम जरूर करें.

दोस्तों मैं आपको बता दूं हर दिन लोग सोने से पहले मोबाइल देखकर सो जाते हैं, लेकिन आपको मैं बता देना चाहता हूं यदि आप अपने समय का सही उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ समय अपने खुद पर देना जरूरी है. आप जब भी सोने जाए तो उसे सोते के पांच या 10 मिनट पहले आप एक कलम और पेन लेकर या फिर आप अपने मोबाइल में नोटिस पद को ओपन करके वहां पर आप अपने दिनचर्या के बारे में जरूर लिखें.

Successful बनने के बजाय, क्यों हार रहे हैं लोग -Why are you losing? 

साथ ही साथ अगले दिन आप क्या करने वाले हैं, आपका अले दिन क्या-क्या काम है उसे काम को आप जरूर लिखें और हां यह ध्यान रहे कि आप अपने महत्वपूर्ण काम को सबसे पहले रखें, ताकि आप अगले दिन अपने सबसे महत्वपूर्ण काम को कर सके. दोस्तों आपको बता दो लोग को यह पता ही नहीं होता कि हमें अगले दिन क्या करना है जिससे लोग आज ज्यादातर असफल होते जा रहे हैं और जिन्होंने भी लगभग 1 साल तक अपने अगले दिन का प्लान करके उसे काम को करते आ रहा है. वह इंसान एक दिन सफल इंसान बनेगा और वही इंसान उसे एक प्रतिशत में आएगा, जो एक सफल इंसान बनने के राह पर चल रहा है और एक सफल इंसान जो है.

सारांश

दोस्तों आज की इस लेख (5 Best Time Management Tips) में हम आपको पूरे विस्तार से यह बताया कि आप अपने जीवन में समय का सबसे बेहतर उपयोग किस तरह से कर सकते हैं. आप किस तरह से अपने बीते जा रहे समय का उपयोग कर सकते हैं यदि आपने यह लेख (5 Best Time Management Tips) को पूरे अंत तक पढ़े होंगे तो आपके पूरे समझ में भी आ गई होगी कि किस तरह से हमें अपने जीवन में बीते जा रहे समय का उपयोग करें.

नौकरी या स्टार्टअप, क्या है बेहतर विकल्प -Jobs or Startup, What is the better option?

मैं यह उम्मीद करता हूं. आप सभी को आज का यह लेख (5 Best Time Management Tips) काफी अच्छा लगा होगा इसके लिए आप अपने दोस्तों के साथ इस लेख (5 Best Time Management Tips) को शेयर करें और आप जितने भी ग्रुप में जुड़े हुए हैं, उन सभी ग्रुप में भी जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त लोग एवं ग्रुप के अन्य लोग भी अपने समय का सही उपयोग कर सकते हैं.

 साथ ही साथ आप सभी को बता दूं इस वेबसाइट (Stbexam.info) के माध्यम से आप सभी को आपके जीवन से जुड़ी काफी जानकारी दी जाती है तो आप इस वेबसाइट (Stbexam.info) को एक बार विजिट जरूर करें ताकि आप अपने जीवन से जरूरी काफी जानकारी को ले सकते हैं और उससे आपका काफी लाभ भी मिल सकता है.

अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता बस यह 5 नियम अपनालो -How To Get Rich in 2024?

Tags

time management, time management tips, time management strategies, time management skills, time management techniques, time management for students, time management tips for students,10 tips for best time management, time management top tips, time management skill, time management in hind, tips time management, time management motivation, how to improve time management, top tips time management,10 time management tips, tips for time management, time management apps

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top